संगम तमिलों का प्राचीनतम उपलब्ध ग्रंथ है?

(A) पट्टिनप्पालै
(B) तिरुमुरुगारुप्पड़ै
(C) मदुरैकांची
(D) तोलकाप्पियम

Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2010]

Answer : तोलकाप्पियम

तोल्काप्पियम् द्वितीय संगम साहित्य का एकमात्र अवशिष्ट ही नहीं प्रत्युत अद्यतन उपलब्ध प्राचीन तमिल साहित्य का प्राचीनतम ग्रंथ है। इसके प्रणयनकर्त्ता तोल्काप्पियर थे। इसकी रचना सूत्र-शैली में की गई थी। इस ग्रंथ में आर्यों द्वारा विवाह (करणयम्) का अनुष्ठान और समारोह प्रारंभ किये जाने का उल्लेख मिलता है। इसमें धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष (अरम-पोरुल-इनबम-बिंदु) का भी निरुपण मिलता है। यह व्याकरण विषय पर आधारित है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sangam Tamilo Ka Prachintam Upalabdh Granth Hai