सैंडपेपर, कॉटन और फ्रेबिक किस बदलाव के उदाहरण है?

(A) टेक्सचर
(B) लाइन
(C) आकार
(D) कला (रंग)

Answer : टेक्सचर (Texture)

Explanation : सैडपेपर, काटन तथा फ्रेबिक कला के टेक्सचर (Texture) तत्व के बदलाव के उदाहरण है। जब हम शब्द टेस्सचर (पोत) के बारे में चर्चा करते है तो तुरंत हमारे मस्तिष्क में कुछ छूने के बारे में विचार आता है। किंतु टेक्सचर में दृष्टिगत गण के साथ स्पर्शजन्य गुण भी है। पदार्थ में कुछ भागों के मिश्रण को पोत कहते है जैसे– ग्रेनाइट का दानेदार पोत– वस्तु की कठोरता व हल्कापन भी पोत को अभिव्यक्त करता है क्योंकि यह सतह के गुण को प्रभावित करता है। कुछ महत्वपूर्ण पोत (टेक्सचर) की सूची जो घर की योजना बनाने वाले व सज्जाकार व्यक्ति के लिए उपयोगी है इस प्रकार है हावादार, छिद्रयुक्त, झुरींदार, दानेदार, नुकीला गांठदार, रोएंदार, कठोर दरार युक्त, कुरमुरा आदि।
Tags : गृह विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sandpaper Kotian Aur Frebik Kis Badlav Ke Udaharan Hai