संप्रेषण आमतौर से किसके साथ प्रारंभ होता है?

(A) भ्रामक विचार
(B) अर्थ-विषयक ध्वनि
(C) आशंका
(D) मन-मस्तिष्क में चित्र

Question Asked : NTA UGC NET Exam 2020 Paper-1

Answer : मन-मस्तिष्क में चित्र

Explanation : संप्रेषण से आशय दो-या-दो से अधिक व्यक्तियों के मध्य सूचनाओं, संदेशों एवं विचारों का आदान-प्रदान है, जो लिखित, मौखिक तथा सांकेतिक हो सकता है। थीयो हैमान के अनुसार, "संप्रेषण वह प्रक्रिया है, जिसके द्वारा सूचना व संदेश एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुँचते हैं। संप्रेषण मनुष्य को जानने व बताने की जिज्ञासा की पूर्ति करता है।" संप्रेषण प्रक्रिया में संदेश भेजने वाला व्यक्ति प्रेषक (Sender) तथा संदेश प्राप्त करने वाला व्यक्ति प्राप्तकर्ता (Receiver) कहलाता है। सामान्यत: संप्रेषण मन-मस्तिष्क में चित्र के साथ प्रारंभ होती है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sampreshan Aamtaur Se Kiske Saath Prarambh Hota Hai