सामान्य वार्तालाप का ध्वनि स्तर कितना होता है?

(A) लगभग 60 db
(B) लगभग 70 db
(C) लगभग 80 db
(D) लगभग 90 db

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : लगभग 60 db

Explanation : सामान्य वार्तालाप का ध्वनि स्तर लगभग 60 db होता है। सामान्य वार्तालाप से उत्पन्न ध्वनि का स्तर लगभग 60 डेसीबल (db) है। ध्वनि स्तर में लगातार वृद्धि होने तथा ध्वनि स्तर के लगभग 90-95 db से अधिक होने पर सुनने की क्षमता कम हो सकती है। ध्वनि स्तर को मापने के लिए डेसीबल (db) का प्रयोग किया जाता है, लेकिन इसका व्यापक पैमाने पर उपयोग इलेक्ट्रॉनिक्स, सिग्नल्स और कम्यूनिकेशन में भी किया जाता है।

बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Samanya Vartalap Ka Dhwani Star Kitna Hota Hai