सफेद रेगिस्तान भारत के किस राज्य में स्थित है?

(A) गुजरात
(B) तमिलनाडु
(C) जम्मू एवं कश्मीर
(D) सिक्किम

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : गुजरात

Explanation : सफेद रेगिस्तान भारत के गुजरात राज्य में स्थित है। ग्रेट रण ऑफ कच्छ: (गुजरात) सफेद रेगिस्तान के नाम से विख्यात है लगभग 7505 वर्ग किलोमीटर में फैला है। यह क्षेत्र अपने नमक उत्पादक के लिए प्रसिद्ध है। यह एक पर्यटक के लिए भी आकर्षण का केंद्र है। बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Safed Registan Bharat Ke Kis Rajya Mein Sthit Hai