सेफ सिटी इंडेक्स 2019 में भारत के कौनसे शहर शामिल है?

(A) आगरा और जयपुर
(B) दिल्ली और मुंबई
(C) कोलकाता और इलाहाबाद
(D) दिल्ली और जयपुर

Answer : दिल्ली और मुंबई

Explanation : इकोनॉमिस्ट इण्टेलिजेन्स यूनिट ने वर्ष 2019 के लिए सेफ सिटी इंडेक्स 2019 जारी किया। इसमें विश्व भर के 60 शहरों को अपनी डिजिटल सुरक्षा, स्वास्थ्य सुरक्षा, बुनियादी ढांचे और व्यक्तिगत सुरक्षा के मामले में स्थान दिया गया है। इस सूची में टॉप-10 स्थान प्राप्त करने वाले शहरों में क्रमश: टोक्यो (जापान), सिंगापुर, ओसाका (जापान), एमस्टर्डम (नीदरलैण्ड्स), सिडनी (ऑस्ट्रेलिया), टोरण्टो (कनाडा), वाशिंगटन डीसी (USA), कोपनहेगन (डेनमार्क), सियोल (दक्षिण कोरिया) और मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) शामिल हैं, जबकि लागोस (नाइजीरिया) को निम्नतम स्थान दिया गया है। बतादे कि इस सूची में भारत के दो शहरों मुंबई (45वां स्थान) तथा नई दिल्ली (52वां स्थान) को भी शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि इस सूची को चार अलग-अलग श्रेणियों में कुल 57 मानकों के आधार पर बनाया गया है। ये चार श्रेणियां निम्न हैं–
1. डिजिटल सिक्योरिटी
2. हेल्थ सिक्योरिटी
3. इन्फ्रास्ट्रक्चर सिक्योरिटी
4. पर्सनल सिक्योरिटी
Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Safe City Index 2019 Mein Bharat Ke Kaun Se Shahar Shamil Hai