सड़े-गले पदार्थों को सरल पदार्थों में बदलने वाले जीव क्या कहलाते हैं?

(A) जीवाणु
(B) फफूंदी
(C) विषाणु
(D) अपघटक

Question Asked : RRB 1992

Answer : अपघटक

Explanation : सड़े-गले पदार्थों को सरल पदार्थों में बदलने वाले जीव अपघटक कहलाते हैं। अपघटक या मृतजीवी परपोषी जीव है जिनमें प्रमुख रूप से बैक्टीरिया तथा कवक होते हैं, पोषण के लिए मृत कार्बनिक पदार्थ या अपरद पर निर्भर रहते हैं। उपभोक्ता की तरह अपघटक अपना भोजन निगलते नहीं है बल्कि वे अपने शरीर से मृत या मृत प्राय पौधों तथा पशुओं के अवशेषों पर ​विभिन्न प्रकार के एंजाइम उत्सर्जित करते हैं।
सामान्य विज्ञान General Science GK किसी भी परीक्षार्थी एवं प्रतिभागी के लिए सफलता पाने में अत्यधिक उपयोगी होता है। इससे संबंधित प्रश्न, एसएससी, यूपीएससी, बैंकिंग, डिफेंस, रेलवे इत्यादि प्रमुख सरकारी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। इसलिए अगर आपका सामान्य ज्ञान अच्छा है तो आसानी से बहुत कम समय में ज्यादा प्रश्न हल कर सकते हैं और अच्छे अंक ला सकते है।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sade Gale Padarthon Ko Saral Padarthon Mein Badalne Wale Jeev Kya Kehlate Hai