साबुन उद्योग को मिलने वाला उपोत्पाद है?

(A) कॉस्टिक सोडा
(B) ग्लिसरॉल
(C) नेप्थलीन
(D) कॉस्टिक पोटाश

Question Asked : [SSC Section off Exam, 2006]

Answer : ग्लिसरॉल

सोडियम हाइड्रॉक्साइड (NaoH) सफेद क्रिस्टलीय ठोस है। यह जल में विलेय हे। इसका जलीय विलयन साबुन के समान चिकना होता है। सोडियम हाइड्रॉक्साइड (NaOH) दाहक पदार्थ है। यह त्वचा पर फफोले डाल देता है, इसलिए इसे दाहक सोडा कहते हैं। इसका उपयोग बनाने में करते हैं। तेल या वसा का कॉस्टिक सोड़ा विलयन द्वारा जल अपघटन करने पर साबुन और ग्लिसरॉल बनते हैं। यह क्रिया तेल या वसा का साबुनीकरण कहलाती है।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sabun Udyog Ko Milane Wala Upotpad Hai