साबुन का झाग सफेद क्यों होता है?
November 20, 2021
Useful for Exams : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
Related Exam Material
-
प्रवर्तन निदेशालय (ED) क्या है | ईडी फुल फॉर्म | निदेशालय के कार्य
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का गठन आर्थिक अपराधों और विदेशी मुद्रा कानूनों के उल्लंघन की जांच के लिए किया गया है। यह भारत सरकार की आर्थिक खुफिया एजेंसी की तरह काम करता है। प्रवर्तन निदेशालय (Directorate General of Economic Enforcement) का गठन 1 मई 1956 को हुआ था और वर्ष 1957 में इसका नाम ईडी पड़ा। यह वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अंतर्गत काम करता है। इसका मुख्यालय नयी दिल्ली में स्थित है। इसके अलावा ईडी के जोनल कार्यालय मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, चंडीगढ़, लखनऊ, कोचीन, अहमदाबाद, बैंगलोर और ह
...read more
-
सामान्य तरजीही प्रणाली (GSP) क्या है?
जेनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रेफरेंस (GSP-जीएसपी) अमेरिकी ट्रेड प्रोग्राम है जिसके तहत अमेरिका विकासशील देशों में आर्थिक तरक्की के लिए अपने यहां बिना टैक्स सामानों का आयात करता है। अमेरिका ने दुनिया के 129 देशों को यह सुविधा दी है जहां से 4800 प्रोडक्ट का आयात होता है। अमेरिका ने ट्रेड एक्ट 1974 के तहत 1 जनवरी 1976 को जीएसपी का गठन किया था। भारत 2017 में जीएसपी कार्यक्रम का सबसे बड़ा लाभार्थी रहा। वर्ष 2017 में भारत ने इसके तहत अमेरिका को 5.7 अरब डॉलर का निर्यात किया था। अभी तक लगभग 129 देशों को करीब
...read more
-
जेनेवा संधि (Geneva Convention) क्या होती है?
जेनेवा संधि (Geneva Convention) : पहली बार वर्ष 1864 दुनिया के कुछ देशों ने युद्धबंदियों के अधिकारों को लेकर एक करार किया। इस संधि को मानवता के लिए जरूरी कदम बताया गया। इसके बाद वर्ष 1906 और वर्ष 1929 में क्रमश: दूसरी और तीसरी संघि हुई। दूसरे विश्व युद्ध के बाद 1949 में 194 देशों ने जेनेवा संधि पर हस्ताक्षर किए। यह चौथी संधि थी। इस तरह से जेनेवा समझौते में अब तक चार संधियां और तीन मसौदे शामिल है। जेनेवा संधि का उद्देश्य युद्ध के समय मानवीय मूल्यों को बनाए रखने के लिए अंतरराष्ट्रीय कानून के
...read more
-
आईपीसी की धारा 207 क्या है- IPC Section 207 in Hindi
भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 207 के अनुसार,
सम्पत्ति पर उसके समपहरण किये जाने में या निष्पादन में अभिगृहीत किये जाने से निवारित करने के लिये कपटपूर्वक दावा – जो कोई किसी सम्पत्ति को, या उसमें के किसी हित को, यह जानते हुए कि ऐसी किसी सम्पत्ति या हित पर उसका कोई अधिकार या अधिकारपूर्ण दावा नहीं है, कपटपूर्वक प्रगतिगृहीत करेगा, प्राप्त करेगा, या उस पर दावा करेगा अथवा किसी सम्पत्ति या उसमें के किसी हित पर किसी अधिकार के बारे में इस आशय से प्रवंचना करेगा कि तदद्वारा वह उस सम्पत्ति या उसमें के हित क
...read more
Web Title : sabun ka jhag safed kyon hota hai
Tags : पुरस्कार और सम्मान