साबुन का झाग सफेद क्यों होता है?
November 20, 2021
Useful for Exams : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
Related Exam Material
-
वर्षा के बाद इंद्रधनुष क्यों दिखाई देता है?
1. वर्षा के बाद इंद्रधनुष क्यों दिखाई देता है?
वर्षा के बाद कुछ बादल आसमान में ही जलवाष्प लिए एकत्रित रहते है। बादलों में उपस्थित पानी की ये बूंदें प्रिज्म की तरह काम करती है। पानी की इन बूंदों पर सूर्य की किरणें पड़ने पर ये वर्णक्रम की छटा को प्रदर्शित करती है और ये हमें इंद्रधनुष 7 रंगों के रूप में दिखाई देती है।
[ads_block336x280]
2. आकाश में उड़ती हुई चील की परछाई क्यों दिखाई नहीं देती है?
सूर्य पृथ्वी पर एक प्राकृतिक प्रकाश को स्त्रोत है। अत: सूर्य की अपेक्षा चील काफी छोटी या नगण्य
...read more
-
ट्रांस-पैसिफिक पार्टनरशिप क्या है?
5 अक्टूबर, 2015 को 12 पैसिफिक राष्ट्रों यथा– आस्ट्रेलिया, ब्रुनेई, कनाडा, चिली, जापान, मलेशिया, मैक्सिको, न्यूजीलैंड, पेरू, सिंगापुर, अमेरिका और वियतनाम ने ट्रांस-पैसिफिक पार्टनरशिप (Trans-Pacific Partnership : TPP) पर हस्ताक्षर किये। TPP से विश्व की अर्थव्यवस्था और वैश्विक व्यापार का रुख बदलने की संभावना है। TPP के 12 सदस्यों की वैश्विक GDP में लगभग 40 प्रतिशत हिस्सेदारी है और वाणिज्यिक व्यापार में लागभग 60 प्रतिशत हिस्सेदारी। अर्थव्यवस्था के आकार की दृष्टि से यह विद्यमान उत्तरी अमरीका मुक्त व्
...read more
-
विदेशी पंचाट क्या है?
विश्व बैंक ने राष्ट्रों के नागरिकों के निवेश संबंधी झगड़े सुलझाने के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय केंद्र की स्थापना की है, जिसका नाम 'निवेश विवादों को सुलझाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय केंद्र' (ICSID : International Centre of Settlement of Investment Disputes) है। इसकी स्थापना 1966 में की गई थी। इस केंद्र ने बहुत-से अंतर्राष्ट्रीय निवेश झगड़े सुलझाने में, यथा– भारत पाकिस्तान के बीच नदी जल विवाद, मिस्त्र और इंग्लैंड में स्वेज नहर का विवाद, आदि के मामले में सफलतापूर्वक मध्यस्थ्ता की थी। ध्यातव्य है कि भारत,
...read more
-
आईपीसी की धारा 370 क क्या है- IPC Section 370 A in Hindi
भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 370 क के अनुसार,
ऐसे व्यक्ति का जिसका दुर्व्यापार किया गया है, शोषण – (1) जो कोई यह जानते हुए या इस बात का विश्वास करने का कारण रखते हुए कि किसी अवयस्क का दुर्व्यापार किया गया है, ऐसे अवयस्क को किसी भी रीति में लैंगिक शोषण के लिए रखेगा वह कठोर कारावास से, जिसकी अवधि पाँच वर्ष से कम की नहीं होगा किंतु जो सात वर्ष तक की हो सकेगी, दंडित किया जाएगा और जुर्माने से भी दंडनीय होगा।
(2) जो कोई यह जानते हुए या इस बात का विश्वास करने का कारण रखते हुए कि किसी व्यक्ति का द
...read more
Web Title : sabun ka jhag safed kyon hota hai
Tags : पुरस्कार और सम्मान