साबुन का झाग सफेद क्यों होता है?
November 20, 2021
Useful for Exams : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
Related Exam Material
-
आईपीसी की धारा 80 क्या है- IPC Section 80 in Hindi
भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 80 के अनुसार,
विधिपूर्ण कार्य करने में दुर्घटना — कोई बात अपराध नहीं है, जो दुर्घटना या दुर्भाग्य से और किसी आपराधिक आशय या ज्ञान के बिना विधिपूर्ण प्रकार से विधिपूर्ण साधनों द्वारा और उचित सतर्कता और सावधानी के साथ विधिपूर्ण कार्य करने में ही हो जाती है।
दृष्टान्त
क कुल्हाड़ी से काम कर रहा है; कुल्हाड़ी का फल उसमें से निकल कर उछल जाता है, और निकट खड़ा हुआ व्यक्ति उससे मारा जाता है। यहां यदि क की ओर से उचित सावधानी का कोई अभाव नहीं था तो उसका कार्य माफी योग्य
...read more
-
साइबर क्राइम में शिकायत कैसे करें?
साइबर सेल में शिकायत कैसे करें (Cyber Cell me Complaint Kaise Kare) : आजकल हर रोज ऑनलाइन ठगी (Online fraud) के समाचार सुनने को मिलते है। हो सकता है कि आप भी इसका शिकार हो चुके होगें। इसमें ज्यादातर मामले बैंक के पैसे से जुड़े होते हैं। ऑनलाइन ठगी के बाद लोग लोग अपना बैंक बैलेंस (Bank balance) खो चुके हैं। भारत सरकार के अलावा राज्य सरकारें भी ऑनलाइन ठगी जैसे अपराधों को रोकने का पूरा प्रयास कर रही है, इसके बाद भी इन मामलों में कोई कमी नहीं आई है। हैकर्स रोज ऑनलाइन ठगी करके लोगों को लूट रहे है।
...read more
-
आईपीसी की धारा 188 क्या है- IPC Section 188 in Hindi
भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188 के अनुसार,
लोक सेवक द्वारा सम्यक् रूप से प्रख्यापित आदेश की अवज्ञा – जो कोई यह जानते हुए कि वह ऐसे लोक सेवक द्वारा प्रख्यापित किसी आदेश से, जो ऐसे आदेश को प्रख्यापित करने के लिये विधिपूर्वक सशक्त है, कोई कार्य करने से विरत रहने के लिये या अपने कब्जे में की, या अपने प्रबन्धाधीन, किसी सम्पत्ति के बारे में कोई विशेष व्यवस्था करने के लिए निर्दिष्ट किया गया है, ऐसे निदेश की अवज्ञा करेगा;
यदि ऐसी अवज्ञा विधिपूर्वक नियोजित किन्हीं व्यक्तियों को बाधा, क्षोभ या क्षति,
...read more
-
ऊंची पहाड़ियों पर हिमपात क्यों होता है?
1. घाटियों में जब वर्षा होती है जो ऊंची पहाड़ियों पर हिमपात क्यों होता है?
ऊंचे भागों में वातावरण का तापमान आमतौर पर पानी के जमने के बिंदु से निम्न होता है। अत: ऊंचे क्षेत्रों में वायु में उपस्थित वाष्पित जल बर्फ में परिवर्तित होकर पहाड़ी क्षेत्रों में एकत्र हो जाते है। इसके विपरीत निचले भागों में वातावरण का तापमान पानी के जमने के बिंदु से ऊपर होता है। अत: वाष्पित जल बर्फ न बनकर मोटी-मोटी बूंदों के आकार में वर्षा बनकर बरसता है।
[ads_block336x280]
2. कोई कपड़ा सूर्य के प्रकाश में जिस रंग क
...read more
Web Title : sabun ka jhag safed kyon hota hai
Tags : पुरस्कार और सम्मान