Explanation : सबसे लंबा कार्यकाल वाले पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने है। उन्होंने यह उपलब्धि 13 अगस्त 2020 को पायी। वह अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल की पूरी अवधि से भी अधिक समय तक प्रधानमंत्री रहे हैं। मोदी से पहले यह रिकॉर्ड अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर था। उनके तीनों कार्यकाल की कुल अवधि 2268 दिन की थी। बता दें कि वर्ष 2014 के बहुमत के साथ पहली बार भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई। उसके बाद नरेंद्र मोदी ने 26 मई, 2014 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। वर्ष 2019 के चुनाव में लगातार दूसरी बार नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बने। प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री रहे है। गुजरात के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज है।
सनद रहे कि–
– प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार 7वीं बार 15 अगस्त 2020 को लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया
– पहले गैर-कांग्रेसी नेता के रूप में ये रिकॉर्ड भी प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर 15 अगस्त 2020 को ही दर्ज हुआ
– देश में सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने का रिकॉर्ड पंडित जवाहरलाल नेहरू के नाम दर्ज है
– पंडित नेहरू देश की स्वतंत्रता से लेकर अपनी मौत तक 27 मई, 1964 तक प्रधानमंत्री रहे
– पंडित नेहरू कुल 16 साल, 286 दिनों तक प्रधानमंत्री रहे
– पंडित नेहरू के बाद इंदिरा गांधी और डॉ मनमोहन सिंह सर्वाधिक लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे
– अभी तक चौथे स्थान पर बीजेपी नेता अटल बिहारी वाजपेयी के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था, अब पांचवें पर हो गए
– देश में आजादी से लेकर अब तक कुल 14 प्रधानमंत्री हुए हैं
....अगला सवाल पढ़े