सबसे बड़ी कोशिका किसकी होती है?

(A) एरिथ्रोसाइट्स
(B) मोनोसाइट्स
(C) बेसोफिल्स
(D) लिम्फोसाइट्स

Question Asked : SSC CGL Tier-I परीक्षा 26-10-2014

Answer : मोनोसाइट्स

सबसे बड़ी कोशिका मोनोसाइट्स की होती है। रक्त के विभिन्न घटकों में प्लाज्मा, इरिथ्रसाइट (लाल रक्त कोशिकाएं), लूकसाइट् (श्वेत रक्त कोशिकाएं) और थ्रोमबोसाइट्/प्लेटलेट्स शामिल हैं। मोनोसाइट् अधिकांश स्तनपायी जीवों में पाई जाने वाली सबसे बड़ी रक्त कोशिका है जिसे मैक्रोफैज भी कहते हैं, इसके व्यास की लंबाई 10-15 मीटर होती है। ये श्वेत रक्त कोशिकाएं (लूकसाइट्) हैं। इसका केंद्रक (neclei) किडनी के आकार का होता है और इसमें कोशिका द्रव्य पर्याप्त मात्रा में होता है।
Tags : जीव विज्ञान जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sabse Badi Koshika Kiski Hoti Hai