सबसे अधिक निर्णायक युद्ध जिसने अंग्रेजों के भारत में प्रभुत्व को संस्थापित कर दिया था?

(A) प्लासी का युद्ध
(B) बक्सर का युद्ध
(C) वांडीवाश का युद्ध
(D) पानीपत का तीसरा युद्ध

Question Asked : UPPSC 2001

Answer : प्लासी का युद्ध

23 जून, 1757 ई. को बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला और गवर्नर लॉर्ड क्लाइव के बीच प्लासी का निर्णायक युद्ध हुआ जिसमें अपने सेनापति मीर जाफर के षड्यंत्र के कारण सिराजुद्दौला मारा गया और मीर जाफर नवाब बना। प्लासी के युद्ध ने भारत में अंग्रेजी सत्ता की स्थापना का मार्ग प्रशस्त कर दिया। 22 अक्टूबर, 1764 ई. को मुगल बादशाह शाह आलम, अवध के नवाब शुजाउद्दौला तथा बंगाल के नवाब मीर कासिम की संयुक्त सेना को अंग्रेज सेनापति मुनरो ने हरा कर प्लासी के युद्ध की कमियों को पूरा कर दिया और भारत में अंग्रेजी सत्ता स्थापित हो गई।
Tags : आधुनिक इतिहास आधुनिक भारत इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sabse Adhik Nirnayak Yudh Jisne Angrejo Ke Bharat Mein Prabhutva Ko Sansthapit Kar Diya Tha