सबसे अच्छी किस्म का कोयला कौन सा है?

(A) बिटुमिनस (Bituminous)
(B) लिग्नाइट (Lignite)
(C) एंथ्रेसाइट(Anthracite)
(D) पीट (Peat)

Answer : ऐंथ्रासाइट (Anthracite)

Explanation : सबसे अच्छी किस्म का कोयला ऐंथ्रासाइट (Anthracite) है। इसका रंग काला होता है, लेकिन इसे हाथ में लेने उसका काला रंग हाथ में नहीं लगता है। इसकी चमक अधात्विक होती है। टूटने पर इसके नवीन पृष्ठों में से एक अवतल और दूसरा उत्तल दिखाई पड़ता है; इसे ही शंखाभ (कनकॉयडल) टूट कहते हैं। विश्व में कोयला का सबसे बड़ा उत्पादक देश चीन, अमेरिका और भारत है। भारत में गोंडवाना (Gondwana) संरचना वाले कोयला के विशाल भंडार पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश व महाराष्ट्र में हैं। भारत 2018 में उपलब्ध आँकड़ों के अनुसार 1 अप्रैल, 2015 तक देश में कोयला का कुल भंडार 308-802 अरब टन होने का अनुमान था। इसमें कोकिंग कोल 33-47 अरब टन और नॉन कोकिंग कोल 252-40 अरब टन था। यह अनुमान 1200 मीटर गहराई तक उपलब्ध कोयले को लेकर लगाया गया था। कोयला भंडार की तुलना में लिग्नाइट के भंडार केवल 44.59 अरब टन हैं, जिसमें से अधिकांश भंडार तमिलनाडु में नेवेली में और उसके आसपास हैं।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sabse Achchhi Kism Ka Koyla Kaun Sa Hai