सास बहू मंदिर कहां पर स्थित है?

Where is Saas Bahu temple

(A) जयपुर, राजस्थान
(B) आगरा, उत्तर प्रदेश
(C) ग्वालियर, मध्य प्रदेश
(D) उदयपुर, राजस्थान

where-is
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2006

Answer : ग्वालियर, मध्य प्रदेश

सास बहू मंदिर ग्वालियर, मध्य प्रदेश में स्थित है। ग्वालियर किले के पूर्व में स्थित सास-बहू मंदिर 32 मीटर लंबा तथा 22 मीटर चौड़ा है। मंदिर में प्रवेश के लिए तीन दिशाओं में दरवाजे हैं जबकि चौथी दिशा में एक दरवाजा बना हुआ है जो वर्तमान में बंद है। मंदिर की दीवारों, खंबों तथा छत पर नक्काशीदार आकृतियां बनाई गई हैं। अपनी पुत्रवधू के प्रभाव से रानी ने मंदिर के पास ही भगवान शिव का भी मंदिर बनवाया। दोनों मंदिरों को संयुक्त रूप से सहस्त्रबाहु मंदिर कहा जाने लगा। कालान्तर में यही सहस्त्रबाहु मंदिर अपभ्रंश होकर सास-बहू मंदिर हो गया।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Saas Bahu Ka Mandir Kaha Par Sthit Hai