सांप निकल गया लकीर पीटते रहे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) अवसर बीत जाने पर चेष्टा व्य​र्थ
(B) किसी दिन आपत्ति अवश्य आयेगी
(C) घमण्डी का सिर नीचा होता है
(D) झूठी अपकीर्ति बुरी होती है

Answer : अवसर बीत जाने पर चेष्टा व्य​र्थ

Explanation : सांप का काटा पानी भी नहीं मांगता का अर्थ saap ka kata pani bhi nahi mangta है 'कुटिल व्यक्ति की चाल में फंसा व्यक्ति बच नहीं पाता।' हिंदी लोकोक्ति सांप का काटा पानी भी नहीं मांगता का वाक्य में प्रयोग होगा – सेठ दीन दयाल की मीठी बात में मत आना। सेठजी गेहूंअन सांप हैं, इनका काटा पानी नहीं मांगता।  हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ में 'सांप का काटा पानी भी नहीं मांगता' जैसे मुहावरे कई प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, बी.एड., सब-इंस्पेटर, बैंक भर्ती परीक्षा, समूह 'ग' सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होते है।
Tags : लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे हिंदी लोकोक्तियाँ हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Saap Nikal Gaya Lakir Pitate Rahe