सांप के जहर में क्या पाया जाता है?

(A) प्रोटीन और पॉलीपेप्टाइड्स
(B) कोलेजिनेस
(C) फॉस्फोलिपेज़ बी
(D) लैक्टेट डीहाइड्रोजिनेज

Answer : प्रोटीन और पॉलीपेप्टाइड्स

Explanation : सांप के जहर में प्रोटीन और पॉलीपेप्टाइड्स पाया जाता है। भारत करीब 270 सांपों की प्रजातियों का घर है, जो दुनिया में पाए जाने वाले कुल सांप प्रजातियों का 10 प्रतिशत है। भारत में पाए जाने वाले अधिकांश सांप अत्यधिक विषैले हैं लेकिन भारत में पाई जाने वाली 30 सांपों की प्रजाति गैर विषैली भी है। भारत में पाए जाने वाले अत्यधिक विषैले सांपों में किंग कोबरा, भारतीय कोबरा, रसेल ववाइपर, ससॉ स्केल्ड वाइपर, मलाबार पिट वाइपर और क्रेट हैं। इसके अलावा सभी समुद्री सांप अति विषैले होते हैं। जहरीले सांप की पहचान आमतौर पर चमकीले रंग और विशिष्ट प्रकार का सिर से होता है। जो हाथ या त्रिकोणीय जैसा दिखता है। और साइड का हिस्सा चौड़ा होता है।
Tags : रोचक प्रश्नोत्तर
Related Questions
Web Title : Saap Ke Jahar Me Kya Paya Jata Hai