रुपए का सर्वप्रथम अवमूल्यन कब हुआ?

(A) 1949
(B) 1966
(C) 1972
(D) 1990

Question Asked : UPPSC 1997

Answer : 1949

भारत में रुपए का अवमूल्यन पहली बार 19 सिंतबर, 1949 ई. में किया गया। जबकि​ ब्रिटेन द्वारा ​ब्रिटिश स्टर्लिग के अवमूल्यन के बाद भारत ने अपने रुपए का अवमूल्यन किया और भारतीय रुपया का मूल्य 30.225 सेंट से घटाकर 21 सेंट कर दिया गया। दूसरा अवमूल्यन 5 जून, 1966 को किया गया, जबकि भारतीय रुपए के मूल्य में 36.5% की कमी लाई गई। जुलाई तथा 3 जुलाई, 1991 में रुपए का जो अधोमुखी समायोजन हुआ वह 18% का था, जिसे बहुत से अर्थशास्त्रियों ने इसकी मात्रा को देखते हुए रुपए का अवमूल्यन माना।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rupay Ka Sarvapratham Avmulyan Kab Hua