RPSC GK Mock Test– जो उम्मीदवार RPSC राजस्थान परीक्षा की तैयारी में लगे है, उनके ध्यान रखना चाहिए कि इसमें Rajasthan GK से संबंधित काफी प्रश्न पूछे जाते है। इसी को ध्यान में रखकर हमने यह इसलिए RPSC GK Mock Test तैयार किया है। जिसके सवालों का सही जवाब देकर आप अपनी तैयारी को जांच सकते है।
1. किशोरावस्था के अंत तक माँसपेशियों का भार शरीर के कुल भार का कितने प्रतिशत हो जाता है?
2. जीन पियाजे द्वारा प्रदत्त “मूर्त-संक्रियात्मक अवस्था” की विशेषता कौन सी नहीं है?
3. कौन सा घटक गिल्फर्ड द्वारा प्रदत्त बुद्धि की संरचना मॉडल के विषय-वस्तु विमा का नहीं है?
4. कौन सा क्रेचमर द्वारा प्रदत्त व्यक्तित्व के शरीर रचना सिद्धान्त के वर्गीकरण का एक प्रकार है?
5. रणथम्भौर के शासक हम्मीर देव द्वारा किस मंगोल नेता को शरण देने पर अलाउद्दीन ने रणथम्भौर पर आक्रमण किया?
6. नाटक ‘ललित विग्रह राज’ की रचना की गई।
7. कौन सा शासक गोड़ (बंगाल) में भोज-प्रथम का समकालीन था?
8. प्रताप ने 1585 में अपनी नई राजधानी कहाँ स्थापित की?
9. कोपन के वर्गीकरण के अनुसार गंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर में किस प्रकार की जलवायु मिलती है?
10. किशनगढ़ चित्रकला शैली के संरक्षक सावंत सिंह की मृत्यु कहाँ हुई?
11. राजस्थान राज्य डेयरी विकास निगम की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
12. किस महासागर में सबसे बृहत मध्य-महासागरीय कटकं स्थित है?
13. ग्राम सभा की ‘गणपूर्ति’ कितनी है?
14. राजस्थान में ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच तथा वार्ड पंच अपना त्यागपत्र किसे सम्बोधित करते हैं?
15. ‘भारतीय ट्राइबल पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से कौन एक है?
आपका रिजल्ट
आपने में से जवाब सही दिए है।