रॉक फास्फेट की खान कहां पर स्थित है?

(A) भरतपुर
(B) अलवर
(C) उदयपुर
(D) अजमेर

Answer : उदयपुर

Explanation : रॉक फास्फेट की खान झामर कोटड़ा (उदयपुर) व बिरमानियां (जैसलमेर) पर स्थित है। जिसमें उदयपुर जिले के झामर-कोटड़ा में रॉक फास्फेट (Rock Phosphate) का विशाल भंडार मौजूद है। इसके अलावा नीमच माता, जैसलमेर जिले के बिरमानियां व जयपुर जिले में पाया जाने वाला यह खनिज सुपर फॉस्फेट खाद बनाने का आधारभूत खनिज है। रॉक फॉस्फेट के कुल भंडार 30-5 करोड़ टन और एपाटाइट के भंडार 26-86 करोड़ टन होने का अनुमान है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rock Phosphate Ki Khan Kaha Par Sthit Hai