रॉक गार्डन कहां स्थित है?

(A) श्रीनगर
(B) जम्मू
(C) चंडीगढ़
(D) शिमला

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : चंडीगढ़

Explanation : रॉक गार्डन चंडीगढ़ में स्थित है। चंडीगढ़ का रॉक गार्डन, मूर्तिकला (पत्थर, लकड़ी, मिट्टी इत्यादि) से निर्मित एक गार्डन है जिसे इसके संस्थापक नेक चंद के नाम पर नेक चंद का रॉक गार्डन के रूप में भी जाना जाता है। नेक चंद एक सरकारी कर्मचारी थे जिन्होंने 1957 में अपने खाली समय का उपयोग करते हुए गुप्त रूप से इस गार्डन का निर्माण कार्य आरंभ किया। यह गार्डन पूर्णत: औद्योगिक और घरेलू अपशिष्ट पदार्थों से बना है। नेकचंद दिन भर साइकिल पर बेकार पड़ी ट्यूब लाइट्स, टूटी हुई चूड़ियां, चीनी मिट्टी के बर्तन, तार, ऑटो पार्ट्स, चीनी के कप, फ्लश की सीट, बोतल के ढक्कन और बेकार फेकी हुई चीजों को बीनते रहते और यहाँ सेक्टर एक में जमा करते रहते और जब भी उन्हें अपनी नौकरी से कुछ समय मिलता वे इन चीजों से बेहतरीन और उत्कृष्ट मूर्तियाँ और अन्य कलाकृतियां बनाने बैठ जाते। इनके बनने के बाद लोग इन मूर्तियों को देख कर दंग रह गए।

बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Rock Garden Kaha Sthit Hai