आर एन ए का पूरा नाम क्या है?

(A) Renucleic Acid
(B) Random Nitrogen Access
(C) Regulated Nitrogen Activation
(D) Ribomucleic Acid

Question Asked : RRC कोलकाता रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 21-11-2013 द्वितीय पाली

Answer : Ribomucleic Acid

Explanation : आर एन ए का पूरा नाम Ribomucleic Acid है। आधुनिक आनुवंशिकी वैज्ञानिकों के अनुसार क्रोमैटिन कोशिका में पाए जाने वाले आनुवंशिक पदार्थ है। रासायनिक विश्लेषण से पता चलता है कि क्रोमैटिन में हिस्टोन (एक प्रकार का प्रोटीन), DNA (Deoxy Ribo Nucleic acid) एवं RNA (Ribonuclic Acid) के अणु होते हैं। इनमें DNA ही सबसे प्रमुख है। आनुवंशिकी विशेषताएं DNA के ही कारण होती हैं।
सामान्य विज्ञान General Science GK किसी भी परीक्षार्थी एवं प्रतिभागी के लिए सफलता पाने में अत्यधिक उपयोगी होता है। इससे संबंधित प्रश्न, एसएससी, यूपीएससी, बैंकिंग, डिफेंस, रेलवे इत्यादि प्रमुख सरकारी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। इसलिए अगर आपका सामान्य ज्ञान अच्छा है तो आसानी से बहुत कम समय में ज्यादा प्रश्न हल कर सकते हैं और अच्छे अंक ला सकते है।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rna Ka Pura Naam Kya Hai