Explanation : आरजे 50 गाड़ी नंबर नोखा (बीकानेर) (Nokha, Bikaner) का है। राजस्थान के सभी जिलों के RTO कोड नंबर RJ01 से लेकर RJ53 तक ही है। जैसे– RJ40 : भिवाड़ी, अलवर (Bhiwadi, Alwar), RJ41 : चोमू, जयपुर (Chomu, Jaipur), RJ42 : किशनगढ़, अजमेर (Kishangarh, Ajmer), RJ43 : फलौदी, जोधपुर (Phalodi, Jodhpur), RJ45 : जयपुर (Jaipur), RJ46 : आबू रोड, सिरोही (Abu road, Sirohi), RJ47 : दूदू, जयपुर (Dudu, Jaipur), RJ48 : केकड़ी, अजमेर (Kekri, Ajmer), RJ49 : नोहर, हनुमानगढ़ (Nohar, Hanumangarh) इत्यादि। गाड़ियों में आरजे के बाद लिखा नंबर उस जिला का संकेत होता है, जहां से वह गाड़ी रजिस्टर्ड हुई है। गाड़ियों पर लिखा ये नंबर राजस्थान के शहरों का व्हीकल यूनिक नंबर होता है। जैसे आरजे 50 नोखा, बीकानेर की गाड़ियों का व्हीकल यूनिक कोड हैं। इसलिए नोखा, बीकानेर में रजिस्टर्ड हर गाड़ी के नंबर की शुरूआत आरजे 50 से होती है। इसी तरह आरजे के बाकी सभी जिलों की गाड़ियों के लिए भी यूनिक नंबर का निर्धारित किया गया है।
राजस्थान के सभी आरटीओ नंबर की सूची देखने के लिए क्लिक करें। जिससे आप गाड़ी के नंबर से उसके जिला पता कर सकते है।
....अगला सवाल पढ़े