ऋतु प्रवास किसे कहते हैं?

(A) भोटिया
(B) भुक्सा
(C) जौनसारी
(D) थारू

Question Asked : UPPSC 1997

Answer : भोटिया

ऋतु प्रवास भोटिया को कहते हैं। भोटिया उत्तराखंड के अल्मोड़ा, चमोली, पिथौरागढ़ ओर उत्तरकाशी क्षेत्र में पाए जाने वाली मंगोल प्रजाति की जनजाति हैं। भोटिया जनजाति ऋतु प्रवास के लिए प्रसिद्ध है। ये लोग अपने पशुओं को चराने के लिए ग्रीष्म ऋतु में अधिक ऊंचे स्थानों पर ले जाते हैं तथा शीत ऋतु में घाटियों में उतर जाते हैं। थारू ये नैनीताल से लेकर गोरखपुर एवं तराई क्षेत्र में रहते हैं एवं किरात वंश की है। जौनसारी उत्तराखंड की सबसे बड़ी जनजाति है।
Tags : भारत का आर्थिक भूगोल भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें

Answers by users

Ragini, September 2, 2022

ऋतु प्रवास से तात्पर्य है ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों और नीचे के मैदानी इलाकों में भेड़ बकरियों तथा अन्य जानवरों को चराने के लिए चरागाहों की खोज में ग्वालो तथा चरवाहों का मौसम के अनुसार वार्षिक आवागमन ।

Related Questions
Web Title : Ritu Pravas Kise Kahte Hai