रेल बजट और केंद्रीय बजट अलग-अलग कब पेश हुआ?

(A) वर्ष 2016
(B) वर्ष 2012
(C) वर्ष 2018
(D) वर्ष 2007

Question Asked : Uttar Pradesh Constable Exam 2020

Answer : वर्ष 2016

Explanation : रेल बजट और केंद्रीय बजट अलग-अलग वर्ष 2016 में पेश हुआ। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2017-18 से केंद्रीय बजट और रेल बजट को अलग-अलग पेश करने की परंपरा को खत्म करने का फैसला किया गया था। अतः 2016 वह अंतिम वर्ष था। इस फ़ैसले ने 92 वर्षों से चले आ रहे बजट को पेश करने के औपनिवेशिक विरासत को खत्म कर दिया। भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है। यह 13 लाख (1.3 मिलियन) लोगों को रोजगार दे रही है और प्रत्येक वर्ष यह करीब 40 अरब रुपयों (596.81 मिलियन डॉलर) का शुद्ध लाभ कमाती है। रेल बजट को अलग से पेश किए जाने की शुरुआत 1924 में हुई थी और स्वतंत्रता के बाद भी संवैधानिक प्रावधानों की बजाए परंपरा के तौर पर ऐसा किया जाना जारी रखा गया।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rel Budget Aur Kendriya Budget Alag Alag Kab Pesh Hua