रेखांश की प्रत्येक डिग्री के लिए किसी जगह के स्थानीय समय में ग्रीनविच समय से कितना अंतर होता है?

(A) दो मिनट
(B) चार मिनट
(C) छ: मिनट
(D) आठ मिनट

Question Asked : [SSC Section Off. Exam, 2006]

Answer : चार मिनट

पृथ्वी के दोनों ध्रुवों को मिलाने वाली रेखाओं को 'देशांतर' कहते हैं। प्रत्येक देशांतर एक अर्ध वृत्त होता है और अपने सह—देशांतर के साथ मिलकर पूर्ण वृत्त बनाता हे। जो पृथ्वी को दो बराबर भागों में विभाजित करता है। इनकी कुल संख्या 360 है। पृथ्वी अपने अक्ष पर एक चक्कर लगाने में लगभग 24 घंटे का समय लेती है। इसका अर्थ है कि यह 24 घंटे में 360° घूम जाती है। इस प्रकार प्रत्येक 15° को पूरा करने में यह लगभग 1 घंटे का समय लेती है अथवा 4 मिनट का समय प्रत्येक डिग्री को पूरा करने में लगता है। ​ग्रीनविच से प्रत्येक अंश पर 4 मिनट का अंतर होता है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rekhansh Ki Pratyek Degree Ke Liye Kisi Jagah Ke Sthaniya Samay Mein Greenwich Samay Se Kitna Antar Hota Hai