राष्ट्रीय राजनीतिक दल किसे कहते हैं?

(A) दो या अधिक राज्यों में सरकारें हो
(B) राजधानी में उसकी सरकार हो
(C) चार या अधिक राज्यों में पड़े कुल मतों का 6% प्राप्त कर लिया हो
(D) सभी राज्यों में उसकी सरकारें हो

Question Asked : [SSC Section Off 2007]

Answer : चार या अधिक राज्यों में पड़े कुल मतों का 6% प्राप्त कर लिया हो

राष्ट्रीय राजनीतिक दल वह कहलाता है जिसने चार या अधिक राज्यों में पड़े कुल मतों का 6% प्राप्त कर लिया हो। चुनाव चिह्र (आरक्षण व आवंटन) आदेश, 1968 द्वारा राष्ट्रीय दलों एवं राज्य स्तरीय दलों की मान्यता हेतु मापदंड निर्धारित किए गए हैं। (क) राष्ट्रीय दलों के लिए : (i) राजनीतिक दल ने अंतिम लोकसभा या राज्य विधान सभा चुनावों में 4 या अधिक राज्यों में कुल वैध मतों में से 6% मत प्राप्त किए हों तथा 4 लोकसभा सीटें जीती हों। (ii) उस राजनीतिक दलों को तीन अलग-अलग राज्यों की लोक सभा की सीटों में से 2% सीटें प्राप्त हुई हों (iii) राजनीतिक दल 4 या अधिक राज्यों में राज्य स्तरीय दल के रूप में मान्यता प्राप्त हों। (ख) किसी राजनीतिक दल को राज्य में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल तभी माना जाएगा यदि वह निम्न में से कोई एक शर्त पूरी करता हों, (i) किसी आम चुनाव या विधान सभा चुनाव में उस दल ने राज्य विधान सभा की 3% सीटों (न्यूनतम 3 सीटों) पर चुनाव जीता हो। (ii) उपरोक्त कथित चुनावों में उस राजनीतिक दल उस राज्य के हिस्से के प्रति 25 लोकसभा सीटों पर एक लोकसभा सीटा जीती हों। (iii) लोकसभा या विधानसभा के किसी आम चुनावों में किसी राज्य में उस राजनीतिक दल को कम-से-कम 6% मत प्राप्त हुए हों तथा इसके अतिरिक्त दल ने 1 लोकसभा सीट या 2 विधानसभा सीटों पर चुनाव जीता हो। (iv) लोकसभा या विधानसभा के किसी आम चुनाव में उस राजनीतिक दल को को उस राज्य में 8% मत मिले हो।
Tags : राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rashtriya Rajnitik Dal Kise Kehte Hain