राष्ट्रीय मिर्गी दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 10 दिसम्बर
(B) 17 नवम्बर
(C) 8 अक्टूबर
(D) 11 नवम्बर

Answer : 17 नवम्बर

राष्ट्रीय मिर्गी दिवस 17 नवम्बर को मनाया जाता है। भारत में राष्ट्रीय मिर्गी/अपस्मार दिवस मिर्गी के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए प्रतिवर्ष 17 नवंबर को मनाया जाता है। मिर्गी मस्तिष्क का एक क्रोनिक रोग है, जिसे बराबर होने वाले दौरे या दौरा पड़ने से पहचाना जाता है। व्यक्ति को न्यूरॉन्स (मस्तिष्क की कोशिकाओं) में अचानक, असामान्य एवं अत्यधिक विद्युत का संचार होने के कारण दौरा पड़ता है तथा परिणामस्वरुप व्यक्ति मूर्छित हो जाता है। यह बीमारी किसी भी उम्र के व्यक्ति को प्रभावित कर सकती है तथा इस रोग से पीड़ित हर उम्र के व्यक्ति की परेशानियाँ अलग-अलग हो सकती है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार विश्वभर में लगभग पचास लाख लोग मिर्गी के रोग से पीड़ित है, जिसमें से अस्सी प्रतिशत लोग विकासशील देशों में रहते है। मिर्गी को उपचारित किया जा सकता है, अभी तक विकासशील देशों में प्रभावित लोगों में से तीन-चौथाई लोगों को आवश्यक उपचार प्राप्त नहीं हुआ है। भारत में लगभग दस लाख लोग मिरगी के दौरे से पीड़ित है।
Tags : राष्ट्रीय दिवस
Related Questions
Web Title : Rashtriya Mirgi Divas Kab Manaya Jata Hai