वर्तमान में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के महानिदेशक कौन है?
June 23, 2022
, updated on June 24, 2022
(A) कुलदीप सिंह
(B) दिनकर गुप्ता
(C) राहुल कुमार
(D) स्वागत दास
Explanation : वर्तमान में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के महानिदेशक दिनकर गुप्ता (Dinkar Gupta) है। गृह मंत्रालय ने 23 जून 2022 को पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) का महानिदेशक नियुक्त किया गया। गुप्ता 1987 बैच के पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 31 मार्च, 2024, यानी उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक एनआईए के महानिदेशक के रूप में गुप्ता की नियुक्ति को मंजूरी दे दी।
पुलिस प्रशासन में स्नातकोत्तर डिग्री रखने वाले गुप्ता ने 2019 में पंजाब पुलिस के महानिदेशक का पद संभाला और दो साल और सात महीने तक इस पद पर रहे। उन्हें पंजाब पुलिस हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में स्थानांतरित कर दिया गया क्योंकि उन्होंने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए अनुमति मांगी थी। उन्होंने पुलिस महानिदेशक, आसूचना, पंजाब का पद भी संभाला है, जिसमें पंजाब राज्य आसूचना इकाई, प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) और संगठित अपराध नियंत्रण इकाई (ओसीसीयू) की सीधी निगरानी शामिल है। गुप्ता पूर्व में जून 2004 से जुलाई 2012 तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आठ साल तक सेवा दे चुके हैं, जिस दौरान उन्होंने कई संवेदनशील जिम्मेदारियां निभाईं जिनमें खुफिया ब्यूरो इकाई के प्रमुख का दायित्व भी शामिल था, जो वीवीआईपी की सुरक्षा को देखता है। गुप्ता को 1992 और 1994 में दो पुलिस वीरता पदकों से अलंकृत किया गया था। उन्हें राष्ट्रपति द्वारा सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक और विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (2010) से भी अलंकृत किया गया है।
बता दे कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) केंद्रीय काउंटर टेररिज्म लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी के रूप में कार्य करती है। एजेंसी राज्यों की विशेष अनुमति के बिना देश भर में किसी भी आतंकवाद संबंधित मामले की जांच करने के लिए अधिकृत है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी का मुख्यालय नई दिल्ली है और क्षेत्रीय शाखाएं हैदराबाद, गुवाहाटी, कोचि, लखनऊ, मुंबई, कोलकाता, रायपुर और जम्मू में है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
OP Sharma
I’m a freelance professional with over 10 years' experience writing and editing, as well as graphic design for print and web.