राष्ट्रपति के विशेष अभिभाषण के संदर्भ में क्या सही है?

1. राष्ट्रपति, लोकसभा के साधारण निर्वाचन के पश्चात् प्रथम सत्र और प्रत्येक वर्ष के प्रथम सत्र के आरम्भ में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को सम्बोधित करता है।
2. राष्ट्रपति अपने अभिभाषण में संसद को उसके आह्वान के कारणों के विषय में सूचित करता है।
कूट
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 तथा 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2

Answer : 1 तथा 2 दोनों

Explanation : भारत के राष्ट्रपति भारतीय संसद का एक अभिन्न अंग होता है। इस नाते इसे कुछ विधायी शक्तियाँ प्राप्त हैं। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 87(1) के अनुसार, राष्ट्रपति, लोकसभा के साधारण निर्वाचन के पश्चात् प्रथम सत्र और प्रत्येक वर्ष के प्रथम सत्र के आरम्भ में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को सम्बोधित करता है और राष्ट्रपति अपने अभिभाषण में संसद के आह्वान के कारणों के विषय में सूचित करता है। राष्ट्रपति अपने अभिभाषण में आगामी वर्ष के लिए सरकार की नीतिगत प्राथमिकताओं और योजनाओं पर प्रकाश डालता है। यह कैबिनेट द्वारा तैयार किया जाता है। अतः राष्ट्रपति के अभिभाषण के संबंध में दोनों कथन सत्य हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rashtrapati Ke Vishesh Abhibhashan Ke Sandarbh Mein Kya Sahi Hai