रस सिद्धांत के प्रवर्तक कौन है?

(A) शंकुक
(B) भरतमुनि
(C) अभिनव गुप्त
(D) भट्टनायक

Answer : भरतमुनि

Explanation : रस सिद्धांत के प्रवर्तक भरतमुनि (200 ई.पू.) है। भरत के नाट्यशास्त्र की प्रथम उपलब्ध टीका अभिनव गुप्त द्वारा उचित 'अभिनव भारती' मिलती है जिसमें उन्होंने रस-सूत्र की व्याख्या की है। इस ग्रंथ से ज्ञात होता है कि 9वीं से 11वीं शताबदी के मध्य रस को सर्वप्रधान सिद्धांत मानकर रस-सूत्र की व्याख्या के चार प्रमुख प्रयत्न भट्टलोल्लट (9वीं शदी), शंकुक (9वी शदी), भट्टनायक (11वीं शदी) और अभिनव गुप्त (11वीं शदी) के द्वारा क्रमश: मीमांसा, न्याय, सांख्य और शैव दर्शन के आलोक में की गयी जो क्रमशः उत्पत्तिवाद, अनु मितिवाद, भुक्तिवाद और अभिव्यक्तिवाद के नाम से विख्यात है। शंकुक का सिद्धांत अनुमितिवाद है।
Tags : सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ras Siddhant Ke Pravartak Kaun Hai