रानी दुर्गावती कहां की रानी थी?

(A) मंडला
(B) मांडू
(C) असीरगढ़
(D) रामगढ़

Answer : मंडला

Explanation : रानी दुर्गावती मंडला की रानी थी। मंडला क्षेत्र गोंडवाला राज्य के अंतर्गत आता था। रानी दुगार्वती गोंडवाना की शासिका थी जो भारतीय इतिहास की सर्वाधिक प्रसिद्ध रानियों में गिनी जाती है। दुर्गावती ने लगभग 16 वर्ष तक बड़ी कुशलता से राज संभाला था। यह मुगल सम्राट अकबर के समकालीन थी। मुगल शासक अकबर के सिपहसालार आसफ खाँ ने रानी दुर्गावती को पराजित कर गोंडवाना क्षेत्र में मुगल साम्राज्य का विस्तार किया। आइन-ए-अकबरी में अबुल फजल ने लिखा है कि रानी दुर्गावती के शासनकाल में गोंडवाना इतना सुव्यवस्थित तथा समृद्ध था कि प्रजा लगान की अदाएगी स्वर्णमुद्राओं एवं हाथियों से करती थीं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rani Durgavati Kaha Ki Rani Thi