रामस्नेही संप्रदाय के संस्थापक संत राम चरण कहां पैदा हुए?

(A) ग्राम डेहरा
(B) धोली दूव गाँव
(C) धोलीदव
(D) सोडा ग्राम

Answer : सोडा ग्राम

Explanation : रामस्नेही संप्रदाय के संस्थापक संत राम चरण सोडा ग्राम (जिला टोंक) में 24 फरवरी, 1720 ई. (माघ शुक्ला 14 संवत् 1776) शनिवार को पैदा हुए। इनके पिता का नाम बखताराम जी विजयवर्गीय (वैश्य कुल) और माता का नाम देउजी था। राम चरण के बचपन का नाम रामकृष्ण था। वे 31 वर्ष की आयु में अपने स्वप्न में दिखाई दिये महात्मा की खोज में निकल गये और दाँतड़ा में उन्हें वे महात्मा (स्वामी कृपाराम) मिले। कृपाराम जी संत रामानंदजी की शिष्य परम्परा के थे। दाँतडा (मेवाड़) में विं.सं. 1808 में कृपाराम ने दीक्षा देने के बाद इनका नाम रामचरण रखा। इन्होंने 17 वर्ष तक गुफा में रहकर घोर तपस्या की तथा अनेक वाणियों की रचना कर अपने सिद्धान्तों का प्रतिपादन किया तथा उपदेश देकर रामस्नेही संप्रदाय का प्रवर्तन किया।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ramsnehi Sampradaya Ke Sansthapak Sant Ram Charan Kaha Paida Hue