Explanation : रमझोल आभूषण पैर में पहना जाता है। राजस्थान की महिलाऐं इसके अलावा पैरों में कड़ा, पायजेब, लंगर, नुपुर, झांझर, पैंजनिया, नेवरी, लच्छा, टोड़ा, आंवला, टांका, जोड़, टणका, तोड़ा, रमझौल, लछन, पायल, घुंघरु नामक आभूषण भी पहनती है। जबकि उनकी पैर की अंगुली के आभूषण बीछिया, गोर, पगपान, फोलरी, छल्ला, अनवट, अंगूठा आदि है। राजस्थानी स्त्रियाँ अपने सामर्थ और मर्यादा के अनुसार नख से शिख तक आभूषण धारण करती है। राजस्थान की स्त्रियां लहंगे व घाघरे का प्रयोग नीचे के भाग को, अंगिया, कांचली, ब्लाऊज आदि का प्रयोग स्तनों को व चूनड़ी, लहरिया, लूगड़ी, पोमचा, पंचरंगा, सतरंगा, फाल्गुनी, मोठड़ा, धनक आदि वस्त्रों का प्रयोग मुंह को ढकने के लिए करती है।
....अगला सवाल पढ़े