रामचन्द्रिका (Ramchandrika) के लेखक कौन है?

Who is the author of Ramchandrika

(A) मतिराम
(B) केशवदास
(C) रसखान
(D) सेनापति

Question Asked : PCS Main (SPL) 2008

Answer : केशवदास (Keshavdas)

रामचन्द्रिका के लेखक केशवदास (Keshavdas) है। आचार्य केशवदास का जन्म 1546 ईस्वी में ओरछा में हुआ था। वे संस्कृत काव्यशास्त्र का सम्यक् परिचय कराने वाले हिंदी के प्राचीन आचार्य और कवि हैं। उनके पिता का नाम काशीनाथ था। ओरछा के राजदरबार में उनके परिवार का बड़ा मान था। केशवदास स्वयं ओरछा नरेश महाराज रामसिंह के भाई इन्द्रजीत सिंह के दरबारी कवि, मन्त्री और गुरु थे। इन्द्रजीत सिंह की ओर से इन्हें इक्कीस गाँव मिले हुए थे। वे आत्मसम्मान के साथ विलासमय जीवन व्यतीत करते थे।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ramchandrika Ke Lekhak Kaun Hai