रक्त का ph मान कितना है?

(A) 5.4
(B) 6.2
(C) 7.4
(D) 8.7

Question Asked : UPSSSC Exam 2016

Answer : 7.4

रूधिर एक तरल संयोजी ऊतक (Fluid Connecting Tissue) है जिसकी उत्पत्ति शरीर की मीसोडर्म से होती है। एक औसत 70 किग्रा. वयस्क में 5-6 ली. रूधिर होता है, जो शरीर के भार का 7-8 प्रतिशत तथा आयतन के अनुसार 1/13वां भाग होता है। रूधिराणुओं में पाये जाने वाले हिमोग्लोबिन के कारण उसका रंग लाल होता है। रूधिर क्षारीय होता है जिसका pH मान 7.4 होता है।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rakt Ka Ph Maan Kitna Hai