राज्यपाल किस अनुच्छेद के अधीन अध्यादेश जारी करता है?

(A) अनुच्छेद 214
(B) अनुच्छेद 213
(C) अनुच्छेद 205
(D) अनुच्छेद 123

Question Asked : Uttarakhand Junior Assistant recruitment Exam-2021

Answer : अनुच्छेद 213

Explanation : राज्यपाल अनुच्छेद 213 के अधीन अध्यादेश जारी करता है। राज्यपाल को अनुच्छेद 213 के अंतर्गत जब विधानमंडल का सत्र न चल रहा हो, में अध्यादेश प्रख्यापित करने की शक्तियां प्राप्त है। यह शक्ति भी राज्यपाल द्वारा तब प्रयोग में लाई जा सकती है जबकि उस राज्य की विधानसभा या विधान परिषद दोनों सदन सत्र में नहीं हैं। राष्ट्रपति को अनुच्छेद 123 और राज्यपाल को अनुच्छेद 213 में प्राप्त विशिष्ट शक्ति जो उन्हें अध्यादेश लाने का अधिकार देती है वे मूल रूप से समान परिस्थितियों में ही लागू होते हैं। किंत राज्यपाल ऐसा कोई अध्यादेश नहीं ला सकता यदि तत्संबंधी में राष्ट्रपति की पूर्व मंजूरी की अपेक्षा संविधान के अधीन आवश्यक हो। संविधान में राष्ट्रपति व राज्यपाल को मिली इन शक्तियों पर रोक स्पष्ट रूप से प्रावधानिक नहीं है फिर भी इन अनुच्छेदों के तहत जारी अध्यादेशों से व्यथित कोई भी सुप्रीम कोर्ट में इन्हें चुनौती दे सकता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rajyapal Kis Anuched Ke Adhin Adhyadesh Jari Karta Hai