राज्य वित्तीय निगमों ने किसे विकसित करने के लिए सहायता दी?

(A) कृषि फार्म
(B) कुटीर उद्योग
(C) मध्यम और लघु उद्योग
(D) बड़े पैमाने पर उद्योग

Question Asked : [SSC ऑनलाइन CHSL (T-I) 8 मार्च 2018 (I-पाली)]

Answer : मध्यम और लघु उद्योग

वाणिज्य बैंकों की सामान्य गतिविधियों से बाहर रह जाने वाले औद्योगिक उपक्रमों के मध्य और दीर्घकालीन ऋण प्रदान करने के उद्देश्य से औद्योगिक वित्त निगम अधिनियम, 1948 (1948 का 15वां) के अंतर्गत केंद्रीय औद्योगि वित्त निगम की स्थापना की गई। राज्य सरकारों की इच्छा थी कि राज्यों में भी इसी तरह के निगम बने ताकि औद्योगिक वित्त निगम के काम की आपूर्ति हो सके। आशय यह है कि राज्य निगम अपनी गतिविधियां 'मध्यम और लघु उद्योगो' के वित्त पोषण तक सीमित रखेंगे और जहां तक संभव होगा, केवल ऐसे प्रस्तावों पर विचार करेंगे जो औद्योगिक वित्त निगम के दायरे के बाहर हो। वर्तमान में 19 राज्य वित्तीय निगम कार्य कर रहे हैं।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rajya Vittiya Nigamo Ne Kise Viksit Karne Ke Liye Sahayata Di