रज्मनामा किस ग्रंथ का फारसी (Persian) अनुवाद है?

(A) महाभारत
(B) योगवाशिष्ठ
(C) लीलावती
(D) राजतरंगिनी

Answer : महाभारत

Explanation : रज्मनामा 'महाभारत' ग्रंथ का फारसी (Persian) अनुवाद है। मुगल शासक अकबर के राज्यकाल में योगवाशिष्ठ का निजामुद्दीन पानीपति के द्वारा फारसी में अनवाद किया गया था। इसके अतिरिक्त बदायूंनी ने रामायण का, राजा टोडरमल ने भागवत पुराण का, इब्राहिम सरहिन्दी ने अथर्ववेद का, फैजी ने गणित की पुस्तक 'लीलावती' का, मुक्कमल खाँ गुजराती ने ज्योतिष शास्त्र की पुस्तक 'तजक' का तथा मौलाना शाह मुहम्मद शाहावादी ने 'राजतरंगिनी' का फारसी में अनुवाद किया था। पंचतंत्र का भी कलीला तथा दिमना नाम से अनवाद किया गया था। अकबर सभी धर्मों को महत्व देने वाला शासक था, जो इबादतखाने में सभी धर्माचार्यों को आमन्त्रित करता था। इस समय राज कवि फैजी के अधीन एक अनुवाद विभाग की स्थापना की गई थी।
Useful for : IBPS, SSC CGL, SSC CHSL or SSC MTS
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rajinama Kis Granth Ka Farsi Anuvad Hai