राजस्थान के मंदिर सामान्य ज्ञान (Important questions related to Temple of Rajasthan) : दोस्तों, यहां Top Rajasthan Temple General Knowledge Questions in Hindi के महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह दिया गया है, इनमें कई प्रश्न पिछली परीक्षाओं में पूछे जा चुके है। इन प्रश्नों के राजस्थान के अलावा केंद्र सरकारों की परीक्षाओं या इंटरव्यू में पूछे जाने की संभावना सबसे ज्यादा है। राजस्थान में अनेकों प्राचीन व नवीन मंदिर स्थित है, इनमें प्रमुख रूप से दिलवाड़ा मंदिर है यह राजस्थान के सिरोही जिले के माउंट आबू नगर में स्थित है। राजस्थान के मंदिर संबंधी जितने भी प्रश्न बन सकते है यहां दिये गये है। इन्हें पढ़े और शेयर करें।
1. राजस्थान का कौनसा मंदिर चूहों के लिए प्रसिद्ध है?
(A) नाकोड़ा जी
(B) केशोरायपाटन मंदिर
(C) सच्चियां माता का मंदिर
(D) करणी माता का मंदिर ✔
2. जयपुर के किस मंदिर में प्रतिवर्ष गधों का मेला आयोजित किया जाता है?
(A) नकटी माता का मंदिर
(B) जमुवाय माता का मंदिर
(C) खलखाणी माता का मंदिर ✔
(D) ज्वाला माता का मंदिर
3. भीलवाड़ा में प्राचीन मंदाकिनी मंदिर कहां स्थित है?
(A) बिजौलिया ✔
(B) मांडल
(C) शाहपुरा
(D) जहाजपुर
4. देश का पहला कौनसा मंदिर है, जहां हनुमान जी का दाढ़ी-मूंछ युक्त व माथे पर तिलक युक्त विग्रह है?
(A) मेंहदीपुर बालाजी
(B) खोले के हनुमानजी
(C) सालासर बालाजी ✔
(D) काले हनुमानजी
5. राजस्थान का प्राचीनतम सूर्य मंदिर कहां स्थित है?
(A) चित्तौड़ में ✔
(B) झालावाड़ में
(C) कोटा में
(D) बारों में
6. ताड़केश्वरजी का मंदिर, जयपुर का निर्माण किसने करवाया था?
(A) माधोसिंह
(B) दीवान विद्याधर ✔
(C) विमलशाह
(D) शिल्पी शोभन देव
7. चूलगिरी जैन मंदिर कहां स्थित है?
(A) उदयपुर
(B) जयपुर ✔
(C) जोधपुर
(D) धौलपुर
8. किस मंदिर में लकवे के मरीजों का इलाज किया जाता है?
(A) नेमीनाथ का मंदिर
(B) असावरी माता का मंदिर ✔
(C) धूनीनाथ का मंदिर
(D) पूर्णासर बालाजी
9. गौडीय संप्रदाय के गोविंद देवजी मंदिर का निर्माण किसने व कहां करवाया?
(A) सवाई रामसिंह द्वितीय, आमेर में
(B) सवाई जयसिंह, जयनिवास बाग में ✔
(C) सवाई प्रतापसिंह, आमेर में
(D) सवाई जयसिंह, सिटी पैलेस में
10. राजस्थान में किस जिले में कलयुग के अवतार कल्की भगवान का ऐतिहासिक विष्णु मंदिर है?
(A) पाली
(B) जयपुर ✔
(C) जोधपुर
(D) नागौर
11. ‘राजस्थान का खजुराहो’ किसे कहा जाता है?
(A) ओसियां के मंदिर
(B) रणछोड़राय जी का मंदिर
(C) भंडदेवरा मंदिर
(D) किराडू का मंदिर ✔
12. जसवंतपुरा पहाड़ियों की सबसे ऊंची चोटी सुंडा पर्वत पर स्थित सुंडा देवी का मंदिर किस क्षेत्र में स्थित है?
(A) मण्डफिया, चित्तौड़गढ़
(B) चाकसू, जयपुर
(C) भीनमाल, जालोर ✔
(D) खेजड़ली, जोधपुर
13. प्रसिद्ध उद्योगपति गंगाप्रसाद बिड़ला के हिंदुस्तान चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निर्मित बिड़ला मंदिर कौनसा है?
(A) शिव मंदिर
(B) राम-सीता-हनुमान मंदिर
(C) राम मंदिर
(D) लक्ष्मी-नारायण मंदिर ✔
14. जयभवानीपुरा, जयपुर में स्थित नकटी माता का मंदिर कौनसे काल का है?
(A) मौर्यकालीन
(B) यदुवंशकालीन
(C) प्रतिहारकालीन ✔
(D) गुप्तकालीन
15. भगवान कृष्ण की काले पत्थर की मूर्ति, जिसकी स्वयं मीरा बाई आराधना करती थी, जयपुर के किस प्रसिद्ध मंदिर में प्रतिष्ठापित है?
(A) जगत शिरोमणि मंदिर ✔
(B) गोविंद देवजी मंदिर
(C) लक्ष्मी-नारायण मंदिर
(D) पदमप्रभु मंदिर
16. देव सोमनाथ का मंदिर किस नदी के तट पर स्थित है?
(A) सोम ✔
(B) माही
(C) जाखम
(D) अनास
17. संत मावजी का मंदिर कहां है?
(A) सीमलवाड़ा
(B) सागवाड़ा
(C) साबला ✔
(D) बिछीवाड़ा
18. निम्न में से कौनसा मंदिर जयपुर जिले में स्थित है?
(A) जमुवाय माता का मंदिर
(B) पद्म प्रभु मंदिर
(C) वामनदेव मंदिर
(D) उक्त सभी ✔
19. हनुमानगढ़ के भद्रकाली मंदिर का निर्माण बीकानेर के किस महाराजा ने करवाया था?
(A) अनूपसिंह
(B) जैत्रसिंह
(C) रायसिंह
(D) रामसिंह ✔
20. चित्तौड़गढ़ दुर्ग में बने प्रसिद्ध कुंभ श्याम मंदिर व कालिका माता का मंदिर किस काल के हैं?
(A) उत्तरगुप्तकालीन
(B) यदुवंशकालीन
(C) मौर्यकालीन
(D) प्रतिहारकालीन ✔
21. डूंगरपुर में ‘मुरली मनोहर का मंदिर’ किसने बनवाया था?
(A) रानी शुभकुँवरी ✔
(B) रानी केतकी
(C) रानी जसवंत कुंवर
(D) रानी पद्मावति
22. डूंगरपुर स्थित बोरेश्वर महादेव का मंदिर किस नदी के तट पर स्थित है?
(A) बेड़च नदी
(B) बनास नदी
(C) माही नदी
(D) सोम नदी ✔
23. डूंगरपुर के गैबसागर पर पारेवा प्रस्तर से निर्मित चतुर्भुजाकार भव्य मंदिर कौनसा है?
(A) लागफैन जी मंदिर
(B) बोरेश्वर महादेव का मंदिर
(C) विजय राजेश्वर मंदिर ✔
(D) फूलेश्वर महादेव
24. नागफैनजी मंदिर कहां स्थित है?
(A) पाली
(B) करौली
(C) डूंगरपुर ✔
(D) बांसवाड़ा
25. सालासर में किस देवता/भगवान का प्रसिद्ध मंदिर है?
(A) हनुमान जी ✔
(B) कृष्ण जी
(C) ब्रह्मा जी
(D) शिव जी
26. वैंकटेश्वर तिरुपति बालाजी का मंदिर किस स्थान पर है?
(A) सालासर
(B) सुजानगढ़ ✔
(C) अजीतगढ़
(D) इंद्रगढ़
27. निकुंभ क्षत्रिय राजा चंद्र द्वारा निर्मित्त हर्षत माता का मंदिर कहां स्थित है?
(A) दौसा में लालसोट के निकट खुर्रा में
(B) चूरू में सुजानगढ़ के समीप सालासर में
(C) झुंझुनूं में लोहार्गल में
(D) दौसा में बांदीकुई के निकट आभानेरी में ✔
28. निम्न में से कौनसा मंदिर दौसा जिले में स्थित है?
(A) गवरी बाई का मंदिर
(B) नागफैनजी मंदिर
(C) महाकालेश्वर मंदिर
(D) आंतरी के नाथ चतुर्भुज नाथ ✔
29. वैशाखी हिंदू महातीर्थ’ किस जिले में स्थित है?
(A) उदयपुर
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) जैसलमेर ✔
30. मंदिर निर्माण के वास्तुशिल्प इतिहास में रेखांकित किए जाने वाले कोष चिन्ह के समान मंदिर कौनसे हैं?
(A) सांवलिया जी का मंदिर
(B) चित्तौड़ का कुंभश्याम मंदिर व कालिका माता का मंदिर ✔
(C) समिद्धेश्वर मंदिर
(D) बाड़ोली के शिव मंदिर
31. रामकुंडा का मंदिर जैसलमेर में किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) सोम नदी
(B) काक नदी ✔
(C) काकूनी नदी
(D) पार्वती नदी
32. निम्न में से कौनसा मंदिर अपनी बेजोड़ कांच की जड़ाई और स्थापत्य कला के लिए जाना जाता है?
(A) सैपऊ महादेव
(B) सागर-सिंधी मंदिर ✔
(C) राधा-बिहारी मंदिर
(D) समिद्धेश्वर मंदिर
33. निम्न में से किस मंदिर का निर्माण पृथ्वीराज के दासी पुत्र बनवीर ने करवाया था?
(A) तुलजा भवानी मंदिर ✔
(B) बाड़ोली का शिव मंदिर
(C) मीरा मंदिर
(D) असावरी माता का मंदिर
34. खंगारोतों की कुल देवी ज्वाला माता का मंदिर जयपुर में कहां स्थित है?
(A) जोबनेर ✔
(B) भवानीपुरा
(C) आमेर
(D) देवयानी
35. चित्तौड़गढ़ में स्थित समिद्धेश्वर शिव मंदिर किस शैली में निर्मित है?
(A) द्रविड शैली
(B) नागर शैली ✔
(C) वेसर शैली
(D) गुर्जर शैली
36. कुंभ श्याम मंदिर किस शैली में निर्मित्त है?
(A) गुर्जर शैली
(B) वागड़ शैली
(C) नागर शैली
(D) महामारू शैली ✔
37. बामनी व चंबल नदी के संगम क्षेत्र भैंसरोड़गढ़ में स्थित मंदिरों के समूह का क्या नाम है?
(A) ओसियां के मंदिर
(B) समिद्धेश्वर शिव मंदिर
(C) बाड़ोली के शिव मंदिर ✔
(D) किराडू के मंदिर
38. निम्न में से कौनसा मंदिर बूंदी जिले में स्थित है?
(A) राजरतन बिहारी का मंदिर
(B) गरडिया महादेव का मंदिर ✔
(C) तिलस्वां मंदिर
(D) पूर्णेश्वर महादेव मंदिर
39. भगवान श्रीकृष्ण के पौत्र अनिरुद्ध की पत्नी के नाम पर निर्मित उषा मंदिर कहां स्थित है?
(A) बयाना ✔
(B) वैर
(C) कामां
(D) रूपवास
40. गंगापुर (भीलवाड़ा) में स्थित देवालय कौनसा है?
(A) धनोप माता का मंदिर
(B) हरणी महादेव मंदिर
(C) बाईसा महारानी का मंदिर ✔
(D) छावन माता का मंदिर
41. बीकानेर स्थित किस मंदिर को घी वाला मंदिर भी कहा जाता है?
(A) सांडेश्वर मंदिर
(B) पूर्णासर बाला जी
(C) भांडासर का सुमतिनाथ जैन मंदिर ✔
(D) धूनी नाथ का मंदिर
42. केशोरायपाटन, बूंदी के केशवरायजी के प्रसिद्ध मंदिर का निर्माण किसने व कब करवाया था?
(A) राजा शत्रुसाल, 1601 ई. ✔
(B) राजा रायसिंह, 1344 ई.
(C) राजा भूपत भाटी, 546 ई.
(D) महारावल उदयसिंह, 1839 ई.
43. बीजासण माता का मंदिर बूंदी में कहां स्थित है?
(A) इंद्रगढ़ ✔
(B) केशोरायपाटन
(C) हिंडोली
(D) केशरबाग
44. किस चौहान शासक ने पुष्कर में वराह मंदिर का निर्माण करवाया था?
(A) अजयराज
(B) विग्रहराज
(C) अर्णोराज ✔
(D) पृथ्वीराज चौहान
45. छावन माता का मंदिर कहां स्थित है?
(A) अजमेर
(B) अलवर
(C) भीलवाड़ा ✔
(D) बीकानेर
46. विश्नोई समुदाय के प्रवर्तक जांभोजी का समाधि मंदिर कहां है?
(A) मानगढ़ धाम
(B) मचकुंड
(C) बागोर
(D) मुकाम-तालवा ✔
47. भरतपुर में बंसी पहाड़पुर के लाल पत्थरों के बने गंगा मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?
(A) ब्रजेन्द्र सिंह
(B) पुखराज सिंह
(C) सूरजमल सिंह
(D) बलवंत सिंह ✔
48. जयपुर स्थित भगवान बृहस्पति के मंदिर में बृहस्पति भगवान की प्रतिमा कितने फीट ऊंची है?
(A) सवा पाँच फीट ✔
(B) सवा सात फीट
(C) सवा तीन फीट
(D) सवा दस फीट
49. निम्न में से कौनसा मंदिर जालोर जिले में स्थित है?
(A) सेवाडा के पातालेश्वर
(B) नंदीश्वर दीप तीर्थ
(C) वीर फत्ता जी का मंदिर
(D) उक्त सभी ✔
50. निम्न में से कौनसा मंदिर बीकानेर जिले में स्थित है?
(A) श्री चिंतामणि मंदिर
(B) अंता देवी का मंदिर
(C) लालेश्वर का शिव मंदिर
(D) उक्त सभी✔