Rajasthan RPSC GK Mock Test– जो उम्मीदवार RPSC राजस्थान परीक्षा की तैयारी में लगे है, उनके ध्यान रखना चाहिए कि इसमें Rajasthan GK से संबंधित काफी प्रश्न पूछे जाते है। इसी को ध्यान में रखकर हमने यह इसलिए RPSC GK Mock Test तैयार किया है। जिसके सवालों का सही जवाब देकर आप अपनी तैयारी को जांच सकते है।
1. कौन सी एक बनास नदी की सहायक नहीं है?
- (A) पार्वती
- (B) कोठारी
- (C) मोरेल
- (D) मानसी
2. भागीरथी अलकनन्दा से मिलती है।
- (A) विष्णु प्रयाग में
- (B) कर्ण प्रयाग में
- (C) रुद्र प्रयाग में
- (D) देव प्रयाग में
3. जुलाई में अन्तः उष्ण कटिबंधीय अभिसरण क्षेत्र (आईटीसीजेड) स्थित होता है।
- (A) 15° उत्तर से 20° उत्तर अक्षांशों के आसपास
- (B) 10° उत्तर से 15° उत्तर अक्षांशों के आसपास
- (C) 20° उत्तर से 25° उत्तर अक्षांशों के आसपास
- (D) 5° उत्तर से 5° दक्षिण अक्षांशों के आसपास
4. भारत शासन अधिनियम, 1935 की विशेषता क्या नहीं है?
- (A) केन्द्र में द्वैध शासन
- (B) समवर्ती सूची का सृजन
- (C) प्रांतों में द्वैध शासन
- (D) संघ एवं प्रांतीय स्वायत्तता
5. किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में संपत्ति के अधिकार को भारत के संविधान की मौलिक अधिकारों की सूची से विलोपित किया गया?
- (A) लाल बहादुर शास्त्री
- (B) इन्दिरा गाँधी
- (C) मोरारजी देसाई
- (D) जवाहरलाल नेहरू
6. राष्ट्रीय राजनीतिक दल के रूप में मान्यता प्राप्त करने के लिए एक राजनीतिक दल को कितने राज्यों में लोक सभा चुनाव में 2 प्रतिशत मत प्राप्त करने चाहिए?
- (A) 4 राज्यों में
- (B) 5 राज्यों में
- (C) 6 राज्यों में
- (D) 3 राज्यों में
7. भारत के किस प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान के साथ ‘बस राजनय’ का प्रारंभ किया?
- (A) राजीव गाँधी
- (B) अटल बिहारी वाजपेयी
- (C) मोरारजी देसाई
- (D) पी.वी. नरसिम्हा राव
8. किस वर्ष में भारत की स्थिर कीमतों पर प्रति व्यक्ति विशुद्ध राष्ट्रीय आय में गिरावट सर्वाधिक रही?
- (A) 1991-92
- (B) 1974-75
- (C) 1972-73
- (D) 1979-80
9. एक विचार अथवा अवधारणा के निर्माण में उपयुक्त वैचारिक प्रक्रिया जो नई, मौलिक तथा उपयोगी है क्या कहलाती है?
- (A) उपलब्धि
- (B) बुद्धि
- (C) व्यक्तित्व
- (D) सृजनात्मकता
10. राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता है।
- (A) कालीचरण सर्राफ
- (B) गुलाबचंद कटारिया
- (C) अरूण चतुर्वेदी
- (D) वसुंधरा राजे
11. अध्यापक का कौनसा कार्य विद्यार्थियों की सृजनात्मकता में रूकावट है?
- (A) विद्यार्थियों को शीघ्रता से निर्णय के लिए जोर डालना।
- (B) विद्यार्थियों को किसी वस्तु के हर संभव उपयोगों पर विचार के लिए कहना।
- (C) विद्यार्थियों को भिन्न-भिन्न रूप से विचार करने को प्रोत्साहित करना।
- (D) विद्यार्थियों को नवाचारों के लिए प्रेरित करना।
12. भारतीय चिकित्सकों (फिजीशियन ) के अनुसार, व्यक्तित्व के तीन अवयव पित्त (बाईल), वात (वायु) और कफ (म्यूकस) है। व्यक्तित्व का यह वर्गीकरण कहलाता है।
- (A) घटना-क्रियाशास्त्र सिद्धान्त
- (B) प्रकार सिद्धान्त
- (C) शीलगुण सिद्धान्त
- (D) मनोविश्लेषण सिद्धान्त
13. एक बालक बुद्धि में औसत, उपलब्धि अभिप्रेरणा में उच्च, सृजनात्मकता में निम्न और सामाजिक विकास में औसत है यह उदाहरण है।
- (A) अन्त: वैयक्तिक भिन्नता
- (B) मापनीय वैयक्तिक भिन्नता
- (C) अवलोकनीय वैयक्तिक भिन्नता
- (D) अन्तर्वैयक्तिक भिन्नता
14. बालक के विकास के संदर्भ में कौनसा कथन सत्य है?
- (A) विकास सतत प्रक्रिश नहीं है।
- (B) विकास की गति बालक और बालिकाओं में एकसमान होती है।
- (C) विकास सामान्य से विशिष्ट की ओर अग्रसर होता है।
- (D) विकास केवल आनुवंशिकी का परिणाम है।
15. अधिगम की कौन सी सही विशेषता नहीं है?
- (A) अधिगम प्रक्रिया सदैव ही उद्देश्यपूर्ण होती
- (B) अधिगम अभ्यास, प्रशिक्षण तथा अनुभव पर आधारित होता है।
- (C) मूल प्रवृत्ति तथा प्रतिक्षेपी क्रिया की वजह से व्यवहार में आया परिवर्तन अधिगम है।
- (D) अधिगम कोई परिणाम न होकर एक प्रक्रिया