राजस्थान राज्य सूचना आयोग के वर्तमान अध्यक्ष

(A) एम डी कोरानी
(B) सुरेश चौधरी
(C) चंद्रमोहन मीणा
(D) आशुतोष शर्मा

Answer : सुरेश चौधरी

राजस्थान राज्य सूचना आयोग के वर्तमान अध्यक्ष सुरेश चौधरी है। तत्कालीन राज्यपाल कल्याण सिंह ने 6 नवम्बर 2015 को राजभवन में नये मुख्य राज्य सूचना आयुक्त के पद की शपथ दिलाई। इसके साथ ही चंद्रमोहन मीणा और आशुतोष शर्मा ने भी राज्य सूचना आयुक्त के पद पर शपथ ग्रहण की। सभी ने हिंदी में शपथ ली।

राजस्थान राज्य सूचना आयोग का गठन 18 अप्रैल, 2006 को हुआ। श्री एम डी कोरानी को राज्य का पहला मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया। वर्तमान में राज्य मुख्य सूचना आयुक्त सुरेश चौधरी है। जिन्होंने 06 नवम्बर 2015 को कार्यभार संभाला था। राज्य सूचना आयोग का कार्यालय जयपुर में है। बतादें कि राज्य सूचना आयोग केंद्रीय सूचना आयोग की तरह एक सांविधिक एवं स्वायत्तशासी निकाय है। राज्य सूचना आयोग में एक राज्य मुख्य सूचना आयुक्त एवं आवश्यकतानुसार (अधिकतम 10) सूचना आयुक्त होते है, जिनकी नियुक्ति राज्यपाल द्वारा (i) मुख्यमंत्री – समिति के अध्यक्ष, (ii) विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और (ii) मुख्यमंत्री द्वारा मनोनीत केबिनेट मंत्री समिति की सिफारिश पर की जाती है।
इनकी योग्यताएं एवं अयोग्यताएं वही हैं जो केंद्रीय मुख्य सूचना आयुक्त व अन्य सूचना आयुक्तवों के लिए निर्धारित हैं।
Tags : राजस्‍थान
Related Questions
Web Title : Rajasthan Rajya Suchna Aayog Ke Vartaman Adhyaksh