Rajasthan Police GK Test Paper : राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल व सब इंस्पेक्टर की भर्ती परीक्षा में कामयाबी पाने के लिए Rajasthan GK के अलावा General Knowledge और current affairs में आपकी पकड़ मजबूत होनी चाहिए। इसके लिए यहां 20 सवालों की Rajasthan Police GK क्विज दी गई है। सही उत्तर देकर अपनी तैयारी को अभी जांच सकते है।
1. किस राज्य सरकार ने गंगा नदी के किनारे स्थित राज्य के 27 जिलों में गंगा हरीतिमा योजना (जिसे गंगा ग्रीनरी योजना भी कहते हैं) की शुरुआत की?
2. यूनेस्को द्वारा योग्यता पुरस्कार 2018 किसे प्रदान किया गया?
3. बांसवाड़ा का मानगढ़ धाम किस समुदाय से संबंधित है?
4. किसी कोशिका की कौन सी कोशिकांग को कोशिका के ‘पावर हाउस’ के रूप में जाना जाता है?
5. आभानेरी मंदिर कहां स्थित है?
6. किस शहर के किले में जय बाण या जयवान तोप को रखा गया है?
7. माधोसिंह व गोविन्द सिंह का सम्बन्ध किस किसान आन्दोलन से था?
8. मेवाड प्रजामण्डल की स्थापना किस वर्ष की गई?
9. राजस्थान के लोकायुक्त किस अधिकारी के विरुद्ध जाँच नहीं कर सकते हैं?
10. राजस्थान ने अपनी वन नीति किस वर्ष अपनाई?
11. राजस्थान के भीलों के लिए गोविंद गुरू द्वारा गठित सामाजिक-धार्मिक संगठन कौन सा है?
12. 1922 में राजपूताना में गवर्नर जनरल के एजेंट कौन थे?
13. वरसाइलेस संधि पर कब हस्ताक्षर किया गया था ?
14. भारत की किस नदी में डुबकी लगाने पर, आत्मा की शुद्धि होने का विश्वास किया जाता है?
15. पौधे की बीमारी ‘साइट्रस कैकर’ किसके कारण होती है?
16. किसी कोशिका का कौन सा कोशिकांग अपशिष्ट निपटान में मदद करता है?
17. राजस्थान के राज्यपक्षी का दर्जा किसे दिया गया है?
18. राजस्थान में डेयरी विकास हेतु राजस्थान सहकारी डेयरी संघ’ (RCDF) की स्थापना कब की गई?
19. लच्छा गुजरी की गायें चोरी हो जाने पर किस लोक देवता ने उसकी सहायता की?
20. होलार राजस्थानी लोक गीत किस अवसर पर गाए जाते हैं?
आपका रिजल्ट
आपने में से जवाब सही दिए है।