Rajasthan Police GK Test in Hindi : राजस्थान सरकार की पुलिस परीक्षाओं में Rajasthan GK के कई प्रश्न पूछे जाते है। इसलिए प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने से पहले यहां दिये Rajasthan GK, General Knowledge के सवालों का सही उत्तर देकर अपने तैयारी की जाचें। इसमें से कई प्रश्न आने की संभावना होने के कारण यह आपके लिए फायदेमंद भी होगा।
1. पुरातत्वज्ञों के अनुसार मानवता का जन्मस्थान कहां पर है?
2. पहले मेकेनिकल कंप्यूटर की खोज किसने की थी?
3. राजस्थान पर आक्रमण करने वाले और 16वीं शताब्दी के आरंभ में एक एकीकृत राज्य बनाने के लिए पहले मुगल सम्राट का नाम क्या है?
4. जोधपुर का लोकप्रिय नाम क्या है?
5. राजस्थान उच्च न्यायालय की मुख्य पीठ (बेंच) कहाँ स्थित है?
6. राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग ने कब से कार्य करना आरम्भ किया?
7. ‘कटिबन्धु’ के नाम से कौन सा राजा प्रसिद्ध था?
8. ‘हम्मीरमदमर्दन’ नामक साहित्यिक कृति के लेखक कौन हैं?
9. राजस्थान राज्य खेल परिषद द्वारा महिला बास्केटबॉल अकादमी कहां खोली गई?
10. राजस्थान में ‘जननी सुरक्षा योजना’ किस वर्ष आग की गई थी?
11. कूटपाद (स्यूडोपोडिया) की मदद से कौन सा जीव चलता है?
12. किस शासक ने टोंक में प्रसिद्ध मंदिर ‘श्री कल्याण जी’ का निर्माण करवाया था?
13. ठंडी हवा की परत के जरिए बारिश के पानी के गुजरने पर क्या बनता है?
14. पौधों में भूमि के नीचे किस भाग से पानी तथा खनिज पदार्थ सोख लिया जाता है?
15. टेराकोटा मूर्तियाँ किस से बनायी जाती है?
16. तिलवाड़ा (बाड़मेर) राजस्थान के किस लोक देवता से जुड़ा हुआ है?
17. राजस्थान का कौन सा भौगोलिक अंचल मालवा के पठार का विस्तार है?
18. सन् 1730 में राजस्थान के जोधपुर जिले में ‘खेजड़ली आन्दोलन' किसके लिए हुआ था?
19. राजस्थान के किस किले में त्रिनेत्र गणेश मंदिर स्थित है?
20. राजस्थान की कौन सी शैली ‘श्रावक प्रतिक्रमण सूत्र चूर्णी’ चित्रकला पर आधारित प्राचीन संग्रह है?
आपका रिजल्ट
आपने में से जवाब सही दिए है।