राजस्थान में सौर वेधशाला कहां स्थित है?

(A) जयपुर में
(B) उदयपुर में
(C) कोटा में
(D) अजमेर में

asked-questions
Question Asked : RPSC RAS 2018

Answer : उदयपुर में

राजस्थान में सौर वेधशाला उदयपुर में स्थित है। उदयपुर सौर वेधशाला को दक्षिण कैलिफौर्निया की बिग बियर झील स्थित सौर वेधशाला की तर्ज पर उदयपुर की फतेहसागर झील के बीच में स्थापित किया गया है। इसक निर्माण डॉ. अरविन्द भटनागर की देख-रेख में वर्ष 1976 में किया गया। वर्ष 1981 से इसका प्रबन्धन भारत सरकार के अन्तरिक्ष विभाग की स्वायत्त इकाई भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (पीआरएल), अहमदाबाद द्वारा किया जा रहा है। यह वेधशाला उदयपुर की आकाशीय स्थितियों व सौर प्रेक्षणों के लिए बहुत अनुकूल है।
Tags : कहाँ भूगोल प्रश्नोत्तरी राजस्थान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rajasthan Me Saur Vedhshala Kaha Sthit Hai