Explanation : राजस्थान के 33 जिलों को 7 संभागों में बांटा गया है। राजस्थान को बेहतर ढंग से चलाने के लिए और व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने के लिए राज्य और जिलों के बीच संभाग है। कई जिलों को जोड़कर संभाग बनाया जाता है। राजस्थान में वर्तमान में 7 संभाग हैं–
जयपुर संभाग – जयपुर, दौसा, सीकर, अलवर, झुंझुनू
जोधपुर संभाग – जोधपुर, जालौर, पाली, बाड़मेर, सिरोही, जैसलमेर
भरतपुर संभाग – भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर
अजमेर संभाग – अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, नागौर
कोटा संभाग – कोटा, बुंदी, बांरा, झालावाड़
बीकानेर संभाग – बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू
उदयपुर संभाग – उदयपुर, राजसंमद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा,चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़
....अगला सवाल पढ़े