Explanation : राजस्थान की थर्मोपोली हल्दीघाटी को कहते है। यह राजस्थान के राजसमंद जिले में स्थित है। जो राजस्थान में एकलिंगजी से 18 किलोमीटर की दूरी पर है। इसका नाम 'हल्दीघाटी' इसलिये पड़ा क्योंकि यहाँ की मिट्टी हल्दी जैसी पीली है। इसे राती घाटी भी कहते हैं। हल्दीघाटी का दर्रा इतिहास में महाराणा प्रताप और अकबर की सेना के बीच हुए युद्ध के लिए प्रसिद्ध है। इस युद्ध में प्रताप के साथ कई राजपूत योद्धाओं सहित हकीम ख़ाँ सूर भी उपस्थित था। इस युद्ध में राणा प्रताप का साथ स्थानीय भीलों ने दिया, जो इस युद्ध की मुख्य बात थी। मुग़लों की ओर से राजा मानसिंह सेना का नेतृत्व कर रहे थे।
राजस्थान के अन्य प्रमुख नगरों व क्षेत्रों के उपनाम इस प्रकार है–
कोटा → राजस्थान की औद्योगिक नगरी राजस्थान का कानपुर, वर्तमान नांलदा, राज्य की शैक्षिक नगरी
बांसवाड़ा → सो दीपों का शहर
अजमेर → राजस्थान का हृदय
माउंट आबू → राजस्थान का शिमला
झालावाड़ → राजस्थान का नागपुर
झालरापाटन → सिटी ऑफ बेल्स {घाटियों का शहर}
चित्तौड़गढ़→ राजस्थान का गौरव
जयपुर → पूर्व का पेरिस, गुलाबी शहर, रत्न नगरी
अलवर → राज्य का सिंहद्वार, पूर्वी राज. का कश्मीर, राजस्थान का स्कॉटलैंड
विजयस्तंभ → भारतीय मूर्ति कलाकार विश्वकोश
भीलवाड़ा → वस्त्र नगरी, राजस्थान का मैनचेस्टर
गंगानगर → राजस्थान का अन्नागार
पाली → खम्भों का नगर
किराडू → राजस्थान का खजुराहो
भिंडदेवरा → राजस्थान का मिनी खजुराहो
सांचौर → राजस्थान का पंजाब
पुष्कर → तीर्थराज पंचम तीर्थ तीर्थो का मामा
नागौर → राजस्थान की धातु नगरी
जोधपुर → सूर्यनगरी, थार मरुस्थल का प्रवेश द्वार मरुप्रदेश, मारवाड़
भरतपुर → जल महलों की नगरी
उदयपुर → झीलों की नगरी, राजस्थान का कश्मीर
डूंगरपुर → पहाड़ों की नगरी
जैसलमेर → स्वर्ण नगरी, म्यूजियम सिटी, हवेलियों और पीले पत्थरों का शहर
बूंदी→ बावड़ियों का शहर
रावतभाटा → राजस्थान की अणु नगरी
तनोट माता {जैसलमेर} → थार की वैष्णो देवी
टॉक → नवाबों का शहर
बेणेश्वर → आदिवासियों का कुंभ
....अगला सवाल पढ़े