Rajasthan GK Test in Hindi Questions and Answers Mock Test Quiz
January 14, 2019
, updated on January 18, 2019
1. बनी-ठनी पेन्टिंग शैली का सम्बन्ध किस शहर से है?
- (A) बीकानेर
- (B) किशनगढ़
- (C) बूंदी
- (D) सांगानेर
2. राजस्थान के राज्य पक्षी का नाम है?
- (A) मोर
- (B) बाज़
- (C) गोडवान
- (D) हंस
3. झीलों की नगरी किस शहर को कहा जाता है?
- (A) अजमेर
- (B) उदयपुर
- (C) राजसमन्द
- (D) जयपुर
4. किस स्वतंत्रता सेनानी को जेल में ही जिंदा जला दिया गया?
- (A) प्रताप सिंह बारहठ
- (B) सागरमल गोपा
- (C) नाना भाई
- (D) गोपाल सिंह
5. राजस्थान में विश्वविद्यालय के उपकुलपतियों की नियुक्ति की जाती है–
- (A) राज्यपाल द्वारा
- (B) मुख्यमंत्री द्वारा
- (C) विधानसभा अध्यक्ष द्वारा
- (D) प्रधानमंत्री द्वारा
6. राजस्थान शासन सचिवालय का एकीकृत रूप अस्तित्व में आया?
- (A) 1948 में
- (B) 1949 में
- (C) 1950 में
- (D) 1951 में
7. राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था का उद्घाटन कब और किसके द्वारा किया गया?
- (A) 2 अक्टूबर, 1959 को पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा
- (B) 15 अगस्त, 1957 को पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा
- (C) 26 जून, 1952 को महात्मा गांधी द्वारा
- (D) 2 अक्टूबर, 1959 को सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा
8. राज्य के किस भाग में जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है?
- (A) मध्यवर्ती अरावली पर्वतीय प्रदेश
- (B) दक्षिणी पूर्वी पठारी भाग
- (C) उत्तरी पश्चिमी मरुस्थलीय भाग
- (D) पूर्वी मैदानी भाग
9. अरावली पर्वत की सर्वोच्च दो चोटियां किस जिले में स्थित है?
- (A) सीकर में
- (B) सिरोही में
- (C) अजमेर में
- (D) उदयपुर में
10. राजस्थान की पवित्र झील है?
- (A) सिलीसेढ़ झील
- (B) फतेहसागर झील
- (C) बालसमंद झील
- (D) पुष्कर झील