Rajasthan GK in Hindi, Rajasthan GK Online Test, Rajasthan GK 2022
January 19, 2019
, updated on April 12, 2022
1. किसने माउण्ट आबू के राजस्थान में विलय में महत्वपूर्ण योगदान दिया?
- (A) हीरालाल शास्त्री
- (B) सिंहराज दृदढ़ा
- (C) गोकुल भाई भट्ट
- (D) विश्वमोहन भट्ट
2. राजस्थान का ‘जलियांवाला बाग’ के नाम से प्रसिद्ध स्थान ‘मानगढ़ धाम’ किस जिले में स्थित है?
- (A) उदयपुर
- (B) बांसवाड़ा
- (C) बीकानेर
- (D) जोधपुर
3. दक्षिणी राजस्थान की जनजातियों में ‘बडालिया’ का क्या अर्थ है?
- (A) दो पक्षों के मध्य विवाह सम्बन्ध में मध्यस्थता करने वाला
- (B) भैया जी से आशीर्वाद लेने की प्रथा
- (C) विवाह के अवसर पर पहना जाने वाला आभूषण
- (D) पुत्र जन्म के अवसर पर मनाया जाने वाला उत्सव
4. सवाई जयसिंह द्वारा निर्मित वेधशालाएं (जन्तर-मन्तर) किस शहर में नहीं हैं?
- (A) दिल्ली
- (B) मथुरा
- (C) उज्जैन
- (D) भोपाल
5. कौन टोंक मुस्लिम रियासत को संस्थापक था?
- (A) अमीर खां पिण्डारी
- (B) गुलाम खाँ कायमखानी
- (C) नवाब मोहम्मद शाह
- (D) हसन खाँ मेवाती
6. किस शास्त्रीय नृत्य की उत्पत्ति को सम्बन्ध राजस्थान से है?
- (A) कथकलि
- (B) कुचिपुड़ि
- (C) कथक
- (D) भारत नाट्यम्
7. भील-गरासिया जनजाति में ‘दापा’ का क्या अर्थ है?
- (A) कन्या पक्ष द्वारा वर पक्ष से कन्या के बदले में धन राशि लेना
- (B) वर पक्ष द्वारा कन्या पक्ष से भोज एवं धनराशि लेना
- (C) दोनों पक्षों द्वारा मिलकर विवाह का खर्च वहन करना
- (D) कन्या पक्ष द्वारा पुत्र जन्म पर आयोजित होने वाले उत्सव का खर्च वहन करना
8. ‘राजपूताना’ नाम का प्रयोग सर्वप्रथम कब एवं किसने किया था?
- (A) 1800 ई., जॉर्ज थामस
- (B) 1890 ई., विलियम बेन्टशे
- (C) 1922 ई., सर जॉन
- (D) 1902 ई., लार्ड कर्जन
9. उदयनाथ पर्वत राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
- (A) जयपुर
- (B) अजमेर
- (C) अलवर
- (D) सीकर
10. राजस्थान में शीतकाल में होने वाली वर्षा (मावठ) किन कारणों से होती है?
- (A) दक्षिणी-पश्चिमी मानसूनी हवाओं के कारण
- (B) पश्चिमी विक्षोभ के कारण
- (C) पछुआ हवाओं के कारण
- (D) हिमालय से टकराकर वापस लौटती मानसूनी हवाओं के कारण