Free Online Rajasthan GK Mock Test in Hindi Questions & Answers
January 18, 2019
1. किसे मरुभूमि की कोकिला कहा जाता है?
- (A) मांगीबाई
- (B) बनो बेगम
- (C) अल्लाह जिलाई बाई
- (D) गवरी देवी
2. राजस्थान की विधानसभा, लोकसभा व राज्यसभा सीटें क्रमशः कितनी कितनी है?
- (A) 200, 25 व 10
- (B) 250, 50 व 15
- (C) 200, 30 व 10
- (D) 225, 25 व 35
3. राज्य में हस्तशिल्प उद्योग किस उद्योग वर्ग के अंतर्गत आता हैं?
- (A) अति लघु उद्योग
- (B) वृहद उद्योग
- (C) कुटीर उद्योग
- (D) लघु उद्योग
4. 'राजस्थान' में राज्यपाल का पद किस सन में सर्वप्रथम गठित हुआ?
- (A) 1 अप्रैल 1955
- (B) 15 अप्रैल 1955
- (C) 26 जनवरी 1950
- (D) 1 नवंबर 1956
5. नरेंद्र मंडल के प्रथम चांसलर किसे नियुक्त किया गया?
- (A) जयसिंह अलवर
- (B) महाराजा गंगा सिंह बीकानेर
- (C) हमीदुल्ला खां भोपाल
- (D) उदय भान सिंह धौलपुर
6. ‘राजस्थान’ में जहांगीर के महल कहां स्थित है?
- (A) पुष्कर
- (B) अजमेर
- (C) किशनगढ़
- (D) डीग
7. द्वारिकाधीश का प्रसिद्ध मंदिर कहां स्थित है?
- (A) कांकरोली
- (B) नाथद्वारा
- (C) मालपुरा
- (D) रेवासा
8. देश का पहला लेपर्ड प्रोजेक्ट किस राज्य में शुरू किया गया?
- (A) राजस्थान
- (B) केरल
- (C) गुजरात
- (D) हिमाचल प्रदेश
9. राजस्थान में भोंपो का मुख्य वाद्य यंत्र है?
- (A) रावणहत्था
- (B) अलगोजा
- (C) कमायचा
- (D) तंदूरा
10. अल्लाह जिलाई बाई को कौन सा नागरिक सम्मान मिला है?
- (A) पद्म भूषण
- (B) पद्मश्री
- (C) पद्म विभूषण
- (D) भारत रत्न