अगर आप Rajasthan SSC और राजस्थान सरकार की नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं। तो राजस्थान सामान्य ज्ञान के 20 सवालों के जवाब देकर खुद को परखें। राजस्थान करेंट अफेयर्स व राजस्थान जीके पर आधारित यह प्रश्न आपको पहली बार में ही RSSC में सफलता दिलायेगें।
1. नौटंकी तथा रामलीला राजस्थान के किस भाग में अधिक लोकप्रिय है?
2. राजस्थान में लोकनाट्य की सबसे लोकप्रिय विद्या कौनसी है?
3. राजस्थान के किस क्षेत्र में होली के अवसर पर पुरुषों द्वारा वृताकार नृत्य हाथों में चंग लेकर किया जाता हैं?
4. अग्नि नृत्य का उद्गम राजस्थान मे किस जिले से हुआ हैं?
5. राजस्थान मे प्रसिद्ध”वेली क्रिसण रूकमणी री” की रचना किसने की?
6. राजस्थान के रणकपुर जैन मन्दिर का निर्माण किसने करवाया था?
7. रण नृत्य राजस्थान के किस क्षेत्र में पुरुषो के द्वारा हाथों में तलवार लेकर किया जाता हैं?
8. श्रीमती फलकू बाई, राजस्थान मे किस नृत्य की प्रसिद्ध नत्यांगाना हैं?
9. राजस्थान में कहा पर “शरद महोत्सव” मनाया जाता हैं?
10. राजस्थान के किस शहर में “हाथी समारोह” मनाया जाता हैं?
11. राजस्थान मे स्थित चाकसू में शीतला माता का मेला कब भरता हैं?
12. श्री रंगनाथ जी का मन्दिर राजस्थान के किस जिले में स्थित हैं?
13. राजस्थान में किस धर्म को मानने वाले लोग सबसे अधिक संख्या में हैं?
14. किस धर्म का प्रचार-प्रसार राजस्थान में प्राचीन काल में अधिक हुआ?
15. राजस्थान का राज्य गीत कौन-सा हैं?
16. राजस्थान का राज्य नृत्य कौन-सा हैं?
17. राजस्थान मे “पृथ्वीराज रासौ” की रचना किसने की थी?
18. राजस्थान मे “बीसलदेव रासौ” की रचना किसने की थी?
19. राजस्थान मे स्त्रियों द्वारा कमर से एडी तक पहना जाने वाला वस्त्र हैं?
20. राजस्थान मे नाक में “नही” पहने जाने वाला आभूषण हैं?
आपका रिजल्ट
आपने में से जवाब सही दिए है।